24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेदांता 50 एकड़ जमीन पर लगायेगा एक लाख पौधा

वेदांता ने शुरू किया पौधरोपण कार्य, पौधों की सुरक्षा पर खर्च होंगे तीन करोड़

झारसुगुड़ा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बुधवार को वेदांत अल्युमुनियम झारसुगुड़ा की ओर से पौधरोपण अभियान शुरु किया गया है. स्थानीय कापूमाल में जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध करायी गयी 50 एकड़ जमीन पर एक लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस अभियान की शुरुआत में झारसुगुड़ा विधायक की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि संतोष यादव,पूर्व विधायक दीपाली दास,गत विधान सभा में कांग्रेस की प्रत्याशी अमिता बिस्वाल, झारसुगुड़ा के डीएफओ अशोक मनु भट्ट, जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे,एसपी स्मित पी परमार व वेदांत अल्युमीनियम झारसुगुड़ा के सीइओ सुनील गुप्ता सहित जिला प्रशासन व वन विभाग के अधिकारी के अलावा शहर के प्रबुद्ध लोग व स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल रहे.

तीन वर्ष तक पौधों के बचाने पर खर्च किये जायेंगे तीन करोड़

मौके पर वेदांत अल्युमीनिमय झारसुगुड़ा के सीइओ सुनील गुप्ता ने प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वेदांत भी शामिल होने की बात कही. उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से कापूमाल में दी गयी 50 एकड़ जमीन पर हम एक लाख पौधे लगाये जायेंगे. साथ ही तीन साल तक पेड़ को बड़ा करने तक इसकी देखरेख में करीब तीन करोड़ रुपये खर्च करेंगे. इसी के साथ हम विधायक त्रिपाठी के अनुरोध पर घर घर जा कर एक एक पेड़ देंगे जो वे उसे लगाकर उसकी देख रेख करेंगे.इस अवसर पर विधायक अनुपस्थित थे. लेकिन उन्होंने सीधे भुवनेश्वर से आनलाइन जुड़ कर वेदांत की इस पहल की सराहना की. साथ ही वेदांत से कहा कि पेड़ लगा कर फोटो सेशन करने से काम नहीं चलेगा बल्कि लगाए गये पेड़ों को कैसे बचाया जाए उस पर ध्यान दें. त्रिपाठी ने झारसुगुड़ा डीएफओ भटट से कहा कि वे स्वंय वेदांत द्वारा लगाये जा रहे पेड़ों की गिनती कर इसकी पूरी जानकारी रखें कि कितने पेड़ बचे हैं. उनका कहना था कि आज पूरे देश में प्रदूषण वाली 40 यूनिट है उसमें 2 झारसुगुड़ा में है.उन्होंने कहा कि झारसुगुड़ा में प्रदूषण मानवीकृत है. लेकिन अब यह नहीं चलेगा.अब कहीं भी फ्लाऐ ऐश फेंकना नहीं चलेगा. जिस जगह प्रशासन इसे फेंकने की जगह तय करेगा केवल वहीं इसे डाला सकेगा.ऐसा नहीं करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी. इस सभा के बाद पौधे लगाये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें