Rourkela News: वेदांत एल्युमिनियम के वेदक्षता कौशल प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन, तीन वर्षों में 700 युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना लक्ष्य

Rourkela News: वेदांत एल्युमिनियम ने सुंदरगढ़ जिले के बिलीमुंडा गांव में एक नया कौशल प्रशिक्षण केंद्र वेदक्षता स्थापित किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 12:34 AM

Rourkela News: वेदांत एल्युमिनियम ने सुंदरगढ़ जिले के बिलीमुंडा गांव में एक नया कौशल प्रशिक्षण केंद्र वेदक्षता स्थापित किया है. यह केंद्र क्षेत्र के गरीब युवाओं को रोजगार से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करेगा और सुंदरगढ़ जिले के हेमगिर ब्लॉक और झारसुगुड़ा जिले के लखनपुर ब्लॉक के इच्छुक युवाओं को सेवाएं देगा. सुंदरगढ़ सदर उपजिलापाल दशराथी सराबू ने हेमगिर ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष और बीजीएमएस अध्यक्ष गोपाल पधान, मुंडेलखेत सरपंच संन्यासी बाग और गर्जनजोर सरपंच सुनंदा कालो सहित अन्य मेहमानों की उपस्थिति में कौशल प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया. वेदांता ने लॉरेंट स्किल्स लिमिटेड के साथ साझेदारी की है, जो एल्युमिनियम स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) का एक संयुक्त उद्यम है. केंद्र सिलाई प्रशिक्षण, विद्युत रखरखाव तथा खाद्य और पेय सेवाओं पर पाठ्यक्रम प्रदान करता है. परियोजना का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में 700 ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है.

पहले बैच में 105 छात्रों ने कराया नामांकन

प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले बैच के लिए कुल 105 छात्रों को नामांकित किया गया है, जबकि स्थानीय लोगों ने वेदक्षता में रुचि दिखायी है. कौशल प्रशिक्षण केंद्र ने बुनियादी ढांचे में सुधार किया है, जिसमें एक बहुउद्देशीय हॉल, एक डिजिटल प्रशिक्षण कक्ष, विभिन्न व्यवसायों के लिए एक प्रशिक्षण कक्ष और लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए अलग-अलग छात्रावास सुविधाएं शामिल हैं.

सामाजिक-आर्थिक संरचना में सुधार करना है लक्ष्य : सुनील गुप्ता

वेदांत एल्युमीनियम के सीओओ सुनील गुप्ता ने कहा कि हमारा लक्ष्य युवाओं को कौशल प्रदान करने के साथ-साथ क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक संरचना में सुधार करना है. वेदांत एल्युमीनियम के कोल माइंस के सीओओ कंसजीत भौमिक ने कहा कि वेदक्षता कौशल प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ अपने लक्षित कौशल विकास पहलों के माध्यम से वेदांता के आत्मनिर्भरता के दृष्टिकोण को दर्शाता है. कंपनी के प्रयासों पर दशराथी साराबू ने कहा कि वेदक्षता का कौशल प्रशिक्षण केंद्र इस क्षेत्र के लिए एक परिवर्तनकारी कदम है. यह पहल न केवल युवाओं के उत्थान को बढ़ावा दे रही है, बल्कि जिले के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा दे रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version