14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राउरकेला : बसंती कॉलोनी में ट्रैफिक पुलिस की सख्ती बेअसर, दौड़ते नहीं, रेंगते हैं वाहन

बसंती कॉलोनी में शाम के समय फास्ट फूड स्टॉलों में लोगों की ऐसी भीड़ जुटती है कि आधे से ज्यादा सड़क पर वाहनों की पार्किंग हो जाती है. अन्य वाहनों के आने जाने के लिए कोई जगह नहीं रहती.

राउरकेला. बसंती कॉलोनी में किसी भी दिन शाम को अगर मुख्य मार्ग से गुजरें, तो वाहनों को दौड़ने की जगह सरकते देखा जा सकता है. यहां फास्ट फूड स्टॉलों में खाने के लिए लोगों की ऐसी भीड़ जुटती है कि आधे से ज्यादा सड़क पर वाहनों की पार्किंग हो जाती है और वाहनों के आने जाने के लिए कोई जगह नहीं रहती. किसी तरह यहां से लोग निकलते ही राहत की सांस लेते हैं. कई बार प्रशासन ने सख्ती दिखायी, लेकिन इसका कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है. यहां पर ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए किसी की तैनाती भी नहीं रहती. नतीजतन रोजाना छोटे-मोटे हादसे और झगड़े होते रहते हैं.

चौड़ी सड़क का नहीं मिल रहा लाभ

बासंती कॉलोनी की सड़क काफी चौड़ी बनायी गयी है. इस पर आराम से वाहन आवागमन कर सकते हैं. लेकिन इसका कोई लाभ स्थानीय लोगों व वाहन चालकों को नहीं मिल रहा. क्योंकि सड़क के आधे से अधिक हिस्से पर वाहनों की पार्किंग रहती है. लोग दुपहिया खड़ी कर यहां फास्ट फूड का आनंद लेते हैं. आने-जानेवालों की परेशानी से किसी को बहुत ज्यादा सरोकार नहीं रहता.

फुटपाथ पर है कब्जा

बसंती कॉलोनी की सड़कों के फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा है. इसलिए राहगीर सड़क पर चलते हैं. फुटपाथ पर दुकानें लगी रहती हैं और वाहनों के आवागमन को सड़क न के बराबर बचती है. बसंती कॉलोनी का यह इलाका मुख्य बाजार होने के कारण लोग खरीदारी के लिए यहीं पर आते हैं. शाम के समय अत्यधिक भीड़ के कारण उन्हें आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ट्रैफिक पुलिस की ओर से नियमित अंतराल पर चलाया जाता है अभियान

राउरकेला की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने और वाहनों का सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से नियमित अंतराल पर अभियान चलाया जाता है. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की ओर से यहां-वहां वाहन पार्क करने वालों के खिलाफ सख्ती भी दिखायी जाती है. लेकिन इसका कोई असर बसंती कॉलोनी की सड़कों पर नहीं दिखायी देता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें