Rourkela News: विक्रेताओं से आरएसपी की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का किया आग्रह

Rourkela News: आरएसपी में एससी-एसटी और महिला उद्यमी वाले एमएसइ के लिए विक्रेता विकास कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें 100 से अधिक विक्रेता शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 11:19 PM

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की ओर से राउरकेला क्लब में अनुसूचित जाति/जनजाति और महिला उद्यमी वाले सूक्ष्म लघु उद्यम (एमएसइ) पर विशेष ध्यान देते हुए ऐसे उद्यमों के लिए एक दिवसीय विक्रेता विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें अनुसूचित जनजाति/जाति व महिला उद्यमियों सहित 100 से अधिक विक्रेताओं ने भाग लिया. कार्यशाला का आयोजन आरएसपी के सामग्री प्रबंधन विभाग द्वारा एनएसएसएचओ और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम-विकास और सुविधा कार्यालय (एमएसएमइ-डीएफओ), कटक के सहयोग से किया गया था. कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यशाला का उद्घाटन किया. कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार और प्रभारी, राष्ट्रीय एससी-एसटी हब कार्यालय (एनएसएसएचओ, भुवनेश्वर) डी चक्रवर्ती भी मंच पर उपस्थित थे. इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (परिचालन) विश्वरंजन पलई और कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) सुदीप पाल चौधरी भी उपस्थित थे.

सार्वजनिक खरीद नीति में विक्रेताओं की भूमिका के बारे में बात की

इस अवसर पर श्री मिश्र ने इस तरह की कार्यशाला के आयोजन के लिए सामग्री प्रबंधन विभाग के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने विक्रेताओं विशेषकर अनुसूचित जनजाति/जाति और महिला उद्यमियों से आरएसपी की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया. श्री पलई ने संयंत्र के भविष्य के विस्तार और आरएसपी की पारस्परिक रूप से लाभकारी सार्वजनिक खरीद नीति में विक्रेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बात की. अनिल कुमार ने आरएसपी में विक्रेताओं के लिए व्यावसायिक अवसरों और प्रक्रियाओं को पारदर्शी और कुशल बनाने के लिए इकाई में तेजी से डिजिटलीकरण के बारे में विस्तार से बताया. डी चक्रवर्ती ने कार्यशाला के आयोजन की सराहना करते हुए प्रतिभागियों से कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाने का आग्रह किया.

सात अनुसूचित जनजाति/जाति व महिला आपूर्तिकर्ताओं को किया सम्मानित

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) ने आरएसपी के सात प्रमुख अनुसूचित जनजाति/जाति व महिला आपूर्तिकर्ताओं को सम्मानित किया, जिनमें प्रभा एंड संस (एससी/एसटी), अंबेश इंडस्ट्री (महिला), मिंज केमिकल (एससी/एसटी), कोशाला इंजीनियरिंग (महिला), हेल्थ एंड केयर (महिला), गुरदावर इंजीनियरिंग (एससी/एसटी) और हितकर्णी इंजीनियरिंग (महिला) शामिल थे. गणमान्यों ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अनुसूचित जनजाति/जाति व महिला उद्यमियों को भी सम्मानित किया. प्रारंभ में कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई. अनिल कुमार ने प्रतिनिधियों और कार्यशाला में उपस्थित सभी गणमान्यों का स्वागत किया.

आरएसपी में अवसरों और अन्य सार्वजनिक उपक्रमों में अवसरों पर प्रस्तुतियां दीं

कार्यशाला के विभिन्न सत्रों में जिला उद्योग केंद्र, ओडिशा सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, आरएसपी के मुख्य महाप्रबंधकों ने सरकार की सहायता और योजनाओं, आरएसपी में अवसरों और अन्य सार्वजनिक उपक्रमों में अवसरों पर प्रस्तुतियां दीं. कार्यक्रम के समापन सत्र में एक विचार-विमर्श सत्र का आयोजन किया गया. उप प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) ओमकार नाथ और सहायक महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) सुष्मिता तिर्की ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया तथा मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सामग्री प्रबंधन-क्रय) राजीव सहगल ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version