22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजद के दिग्गज राजनेता दामोदर राउत का निधन

बीजू जनता दल (बीजद) के दिग्गज नेता और सात बार के विधायक दामोदर राउत का शुक्रवार को भुवनेश्वर के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनके परिवार ने यह जानकारी दी है. राउत ने 81 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली.

-18 मार्च को पड़ा था दिल का दौरा, जीवन रक्षक प्रणाली पर थे भुवनेश्वर. बीजू जनता दल (बीजद) के दिग्गज नेता और सात बार के विधायक दामोदर राउत का शुक्रवार को भुवनेश्वर के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनके परिवार ने यह जानकारी दी है. राउत ने 81 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके परिवार में उनके बेटे और पारादीप के बीजद विधायक संबित राउतराय और उनकी बेटी तथा भुवनेश्वर की पार्षद प्रतिनंदा हैं. उनकी पत्नी स्नेहलता महापात्रा की पहले ही मृत्यु हो गयी थी. वह स्कूल शिक्षिका थीं. राउत को 18 मार्च को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था. वहीं, गुरुवार को उन्हें मस्तिष्कीय रूप से मृत घोषित कर दिया गया था. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, राज्यपाल रघुबर दास, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और कई प्रसिद्ध हस्तियों ने राउत के निधन पर दुख व्यक्त किया. राउत पेशे से पशु चिकित्सक थे. पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक से प्रभावित होने के बाद 1970 के दशक में वह राजनीति में शामिल हुए थे. वह पहली बार 1977 में विधानसभा के लिए चुने गये थे. ——————– जगतसिंहपुर के इरसमा से पांच, पारादीप से दो बार रहे विधायक दामोदार राउत सात बार विधायक रहे थे. उन्होंने पांच बार जगतसिंहपुर के इरसमा से और दो बार पारादीप से विधायक के रूप में प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने बीजू पटनायक और उनके बेटे नवीन पटनायक दोनों के नेतृत्व वाली सरकारों में मंत्री के रूप में कई महत्वपूर्ण विभाग भी संभाले थे. राउत पर ‘पार्टी विरोधी’ गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा था, जिसके बाद उन्हें बीजद से निष्कासित कर दिया गया था और फिर साल 2019 में वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये थे. उन्होंने इरसमा-बालीकुड़ा सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. बीजद ने इस साल एक जनवरी को राउत का निष्कासन रद्द कर दिया, जिसके बाद वह दोबारा पार्टी में शामिल हो गये थे. ——————— जनता की सेवा के कार्यों के लिए सदैव याद रखा जायेगा : नवीन मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर की गयी एक पोस्ट में कहा, राउत के द्वारा जनता की सेवा के लिए किये गये कार्यों को सदैव याद रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री दामोदर राउत के निधन के बारे में जानकर मुझे दुख हुआ है. यह ओडिशा की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. उनकी आत्मा को शांति मिले. शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. राजभवन की ओर से बताया गया कि राज्यपाल ने पूर्व मंत्री के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. राउत के परिवार ने कहा कि पुरी के स्वर्गद्वार में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें