22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela news: स्मार्ट सिटी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 शुरू, भ्रष्टाचार मिटाने के लिए नैतिकता व पारदर्शिता पर दिया गया जोर

Rourkela news: राउरकेला इस्पात संयंत्र समेत जिला के विभिन्न प्रशासनिक विभागों में सोमवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 शुरू हुआ. इस अवसर पर कई कार्यक्रम हुए.

Rourkela news: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 का शुभारंभ सोमवार को हुआ. गोपबंधु सभागार में आयोजित उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) सह अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र ने की. कार्यपालक निदेशक (खान) सह अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (संकार्य) आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया और मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) और एसीवीओ, एस प्रहराज भी मंच पर मौजूद थे. अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर समारोह का उद्घाटन किया. इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय ‘राष्ट्र की समृद्धि के लिए सत्यनिष्ठा की संस्कृति’ है. तरुण मिश्रा ने उपस्थित सभी लोगों को नागरिकों के लिए सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी, जिसके बाद सीवीसी द्वारा तैयार जिंगल प्रदर्शित की गयी. महाप्रबंधक (सतर्कता) मनोज अग्रवाल ने राष्ट्रपति का संदेश पढ़ा, जबकि सहायक महाप्रबंधक (सतर्कता) संदीप बंसल, ने उपराष्ट्रपति का संदेश पढ़ा. प्रधानमंत्री का संदेश सहायक महाप्रबंधक (सतर्कता) एके बिस्वाल ने पढ़ा. प्रबंधक (सतर्कता) हरीश अग्रवाल ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त का संदेश पढ़ा, जबकि प्रबंधक (सतर्कता) एमके सिंह ने अतनु भौमिक, निदेशक प्रभारी, आरएसपी का संदेश पढ़ा. सतर्कता निरीक्षक जीके दास ने समारोह के दौरान भ्रष्टाचार पर एक हिंदी कविता सुनायी. प्रारंभ में श्री प्रहाराज ने सभा का स्वागत किया, जबकि श्री मनोज अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया. जबकि वरिष्ठ प्रबंधक (एसएमएस-2), कविता बिसोई समारोह की मंच संचालिका थीं. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और संयंत्र के बड़ी संख्या में कर्मचारियों सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

गवर्नमेंट कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने ली भ्रष्टाचार निवारण की शपथ

पानपोष स्थित गवर्नमेंट ऑटोनोमस कॉलेज की ओर से राष्ट्रीय सतर्कता सप्ताह को लेकर सोमवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कॉलेज के एनसीसी, एनएसएस तथा युवा रेडक्रास शाखा के संयुक्त तत्वावधान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्राे विजय कुमार बेहेरा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक, प्राध्यापिका, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने शामिल होकर सतर्कता से संंबंधित विभिन्न नियमों का पालन करने के साथ ही किसी भी कार्य में भ्रष्टाचार को आश्रय नहीं देने की शपथ ली. एनएसएस शाखा के संयोजक प्राध्यापक समीर सौरभ पृष्टि के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रशांत सेठी समेत अन्य उपस्थित थे. इस अवसर पर प्रो डॉ बेहेरा ने चालू वर्ष में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाने को लेकर जानकारी दी. इसी प्रकार सतर्कता सप्ताह मनाने को लेकर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. इसमें स्नातक, स्नातकोत्तर वर्ग समेत सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने शिरकत की. 30 अक्तूबर को सतर्कता से संबंधित क्वीज प्रतियोगिता आयोजित होगी.

एसपी कार्यालय की ओर से निकाली गयी जागरूकता रैली

भ्रष्टाचार विरोधी सप्ताह के अवसर पर राउरकेला एसपी कार्यालय की ओर से सोमवार को जागरूकता रैली निकाली गयी तथा विभिन्न कार्यालयों में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजित किया गया. इस रैली में पानपोष स्पोर्ट्स हॉस्टल के छात्र, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं और भ्रष्टाचार निरोधक कार्यालय राउरकेला के कर्मचारी और जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सीमा फातिमा एक्का और विभिन्न विभागीय अधिकारी शामिल हुए. इसी तरह राउरकेला डीआइजी ब्रिजेश रॉय, आरएमसी आयुक्त आशुतोष कुलकर्णी, राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी ने मुख्यमंत्री के राज्यव्यापी भ्रष्टाचार विरोधी सप्ताह कार्यक्रम में भाग लिया और शपथ का पाठ किया. इसी तरह भ्रष्टाचार विरोधी सप्ताह के अवसर पर राउरकेला के सभी कार्यालयों में महानगर निगम कार्यालय में आरएमसी के संयुक्त आयुक्त पल्लवी नायक, उपायुक्त तरुण कांत एवं सहायक आयुक्त अजीत कुमार पटनायक द्वारा सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें