Jharsuguda News: भुरकामुंडा के ग्रामीणों ने छह घंटे बंद रखा वेदांता कारखाना का गेट
Jharsuguda News: वायु व ध्वनि प्रदूषण से परेशान स्थानीय लोगों ने सुरक्षित स्थान पर बसाने की मांग को लेकर वेदांता कारखाना का गेट छह घंटे बंद रखा.
Jharsuguda News: ध्वनि व वायु प्रदूषण से परेशान भुरकामुंडा के निवासियों ने शुक्रवार को वेदांत लिमिटेड के मुख्य गेट के सामने रास्ते पर करीब छह घंटे तक प्रदर्शन किया. सुबह आठ बजे से शुरू हुए स्थानीय महिलाओं व पुरुषों के इस प्रदर्शन के कारण कंपनी में आवागमन ठप हो गया. बड़ी संख्या में कर्मचारी भी कारखाना के अंदर नहीं जा पाये और बाहर ही खड़े रहे. करीब छह घंटे बाद कंपनी प्रबंधन ने गेट पर पहुंच कर दोलनकारियों से बात की. उनकी समस्या सुनने के बाद 45 दिनों में समाधान का आश्वासन दिया. कंपनी के शीर्ष प्रबंधन से बात होने तथा 45 दिन में कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने दोपहर करीब ढाई बजे अपना आंदोलन समाप्त किया.
45 दिन में मांगे पूरी नहीं हुई, तो आंदोलन की दी चेतावनी
भुरकामुंडा गांव के निवासी कई महीनों से उनको दूसरी सुरक्षित जगह बसाने की मांग करते आ रहे हैं. मगर इस पर ना तो प्रशासन और ना ही वेदांत ध्यान दें रहा था. इसको लेकर आक्रोशित लोगों ने आंदोलन का निर्णय लिया. भुरकामुंडा के लोगों ने बताया कि कारखाना से सटे होने के कारण उनको वायु प्रदूषण व ध्वनि प्रदूषण के साथ ही उनके गांव से होकर प्रतिदिन आवाजाही करने वाले सैकड़ों भारी वाहनों से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सिर्फ इतना ही नहीं, गांव तक एक अदद सड़क तक नहीं है. यहां रहना उनके लिए कष्टदायक बन गया है. इसलिए उन्हें यहां से हटाकर किसी सुरक्षित जगह पर बसाया जाये. स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी कि अगर 45 दिनों में उनकी मांग पूरी नहीं की गयी, तो फिर अनिश्चितकालीन आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है