Sambalpur News: देवगढ़ में हाथियों के उपद्रव से परेशान ग्रामीणों ने फॉरेस्टर को बनाया बंधक

Sambalpur News: देवगढ़ जिला में हाथियों के उपद्रव से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार रात फॉरेस्टर को पेड़ से बांध दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 11:39 PM

Sambalpur News: देवगढ़ जिला के कुंधेईगोला थाना अंतर्गत भेलीकुदर गांव में हाथियों के उपद्रव पर वन विभाग की टीम के लगाम लगाने में विफल रहने से नाराज ग्रामीणों ने फॉरेस्टर को पेड़ से बांध दिया. यह घटना अंचल में चर्चा का विषय बनी हुई है. सूचना के मुताबिक, शुक्रवार देर रात 10 हाथियों का झुंड गांव में घुस आया था. इस झुंड ने धान की फसल को रौंदकर नष्ट कर दिया था. सूचना पर विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन हाथियों को खदेड़ने में विफल रहे. इससे आक्रोशित लोगों ने फॉरेस्टर धबील बेहेरा को पेड़ से बांध दिया. इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे रियामाल रेंजर व देवगढ़ फॉरेस्ट डिवीजन के एसीएफ ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. तब जाकर ग्रामीणों ने फॉरेस्टर को छोड़ा. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में थाना में शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.

महीनों से हाथियों का झुंड फसलों को पहुंचा रहा नुकसान : ग्रामीण

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि हाथियों का झुंड भेलीकुदर गांव में पिछले कुछ महीनों से फसल को नुकसान पहुंचा रहा है. इस झुंड को खदेड़ने के लिए वन विभाग की ओर से प्रभावी पहल नहीं हो रही है. जिससे किसानों को क्षति हो रही है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने यह कदम उठाया.

झारसुगुड़ा : महुलमुंडा संरक्षित जंगल में हाथियों ने जमाया डेरा, ग्रामीण भयभीत

झारसुगुड़ा के कोलाबीरा फॉरेस्ट रेंज अंतर्गत महुलमुंडा संरक्षित जंगल में तीन हाथियों ने डेरा जमा रखा है. इनमें दो दंतैल हाथी हैं. शनिवार शाम महुलमुंडा जंगल के पीछे डेगाबर रास्ते में जहां-तहां घर को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है. उक्त तीन हाथियों में से दो महुलमुंडा जंगल से निकल कर संन्यासी पाली होते हुए सामासिंघा पहुंच गये थे. वहीं एक हाथी के चंदनीमाल की ओर जाने की सूचना है. इधर, दो दिन पहले ही एक दंतैल हाथी बागडीही रेंज से होते हुए कोलाबीरा रेंज स्थित महुलमुंडा संरक्षित जंगल में पहुंचा था. फिर यह दंतैल जटियाडीही जंगल से होते हुए धुबेनबुडा जंगल में पहुंच गया है. वर्तमान में कोलाबीरा रेंज में चार हाथी घूम रहे हैं, जिससे अंचलवाशियों में भय देखा जा रहा है. वहीं वन विभाग इन पर पैनी नजर बनाये हुए हैं और इन्हें रेंज से बाहर निकलने के लिए प्रयास जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version