राउरकेला : भीषण गर्मी पर भारी दिखा मतदाताओं का उत्साह, शाम पांच बजे तक 60.55 प्रतिशत वोटिंग
उमस भरी गर्मी के बावजूद सोमवार को स्मार्ट सिटी के नागरिकों ने लोकतंत्र के महापर्व को जोरदार तरीके से मनाया. शाम पांच बजे तक जिले में 60.55 प्रतिशत मतदान हुआ.
राउरकेला. उमस भरी गर्मी के बावजूद सोमवार को स्मार्ट सिटी के नागरिकों ने लोकतंत्र के महापर्व को जोरदार तरीके से मनाया. सुंदरगढ़ जिले के एक संसदीय और सात विधानसभा सीटों के लिए सुबह 6 बजे से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ जुट गयी थी. अपना मतदाता पहचान पत्र, पर्ची, आधार कार्ड लेकर मतदाता बूथों पर पहुंचे थे. सभी बूथों में इस बार महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी थी. ठीक सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हुआ और पहले दो घंटे में सुंदरगढ़ जिले में 4.89 प्रतिशत मतदान हुआ. पहले दो घंटे में पड़े मतदान में सबसे ज्यादा मतदान रघुनाथपाली विधानसभा सीट पर 9.04 प्रतिशत, दूसरे नंबर राउरकेला विधानसभा में 7.09 प्रतिशत, तीसरे नंबर पर बणई विधानसभा में 5.70 प्रतिशत, तलसरा विधानसभा में 5.51 प्रतिशत, राजगांगपुर विधानसभा में 5.12 प्रतिशत, बिरमित्रपुर विधानसभा में 4 प्रतिशत मतदान, सुंदरगढ़ विधानसभा में 3.10 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड हुआ. शाम पांच बजे तक जिले में 60.55 प्रतिशत मतदान हुआ.
1847 बूथों पर 15,67,065 वोटरों ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग
सुंदरगढ़ की एक संसदीय व सात विधानसभा सीटों पर कुल 71 उम्मीदवारों का भविष्य इवीएम में बंद हो गया है. जिलेभर में कुल 1847 बूथों पर 15, 67, 065 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राउरकेला विधानसभा सीट से 10, रघुनाथपाली से आठ, सुंदरगढ़ सदर से आठ, बिरमित्रपुर से 13, राजगांगपुर से छह, बणई से 10, तलसरा से आठ उम्मीदवार मैदान में हैं.
उत्साहित दिखे मतदाता
बूथों पर मतदाताओं की भीड़ आनी सुबह से ही शुरू हो गयी थी, जो देर शाम तक जारी रही. महिलाओं और बुजुर्गों में विशेष उत्साह देखा गया. जैसे ही वोटिंग का समय शुरू हुआ, सभी ने शोर मचाकर स्वागत किया.
इन्होंने किया मतदान
राउरकेला विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार दिलीप राय ने राष्ट्रीय विद्यालय में मतदान किया. वहीं भाजपा के सांसद उम्मीदवार जुएल ओराम ने बणई के केंदुडीही में मतदान किया. बीजद से सांसद पद के उम्मीदवार पद्मश्री डॉ दिलीप तिर्की ने सुबह जल्दा के नीलशैल कॉलेज के बूथ नंबर 66 में मतदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है