झारसुगुड़ा : सात बजे से बूथों पर दिखी कतार, इवीएम में गड़बड़ी के कारण देर से शुरू हुआ मतदान

आम चुनाव के पांचवें तथा ओडिशा में दूसरे चरण का मतदान सोमवार को हुआ. झारसुगुड़ा विधानसभा के अलग-अलग बूथों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. सुबह से ही मतदान केंद्रों में लंबी कतारें दिखीं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 11:43 PM
an image

झारसुगुड़ा. आम चुनाव के पांचवें तथा ओडिशा में दूसरे चरण का मतदान सोमवार को हुआ. झारसुगुड़ा विधानसभा के अलग-अलग बूथों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. सुबह से ही मतदान केंद्रों में लंबी कतारें दिखीं. दोपहर में भीड़ कम रही, हालांकि, दोपहर के बाद फिर मतदान केंद्र में मतदाता उमड़ पड़े. झारसुगुडा के कुल 257 में से कई मतदान केंद्रों में सुबह मशीन की गड़बड़ी से चुनाव में देरी हुई. वहीं किसी तरह मशीन को ठीक किया गया. फिर मशीन में गड़बड़ी आने से कुछ देर मतदान बंद रहा. सुबह नाै बजे तक 9.98 प्रतिशत, पूर्वाह्न 11 बजे तक 25.52 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 40.44 मतदान होने की सूचना है.

टंकधर त्रिपाठी ने पत्नी के साथ किया मतदान

झारसुगुड़ा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार टंकधर त्रिपाठी ने वार्ड नंबर-19 के बूथ नंबर-71 में लाइन में लगकर मतदान किया. उनकी धर्मपत्नी गुड़िया त्रिपाठी व पार्षद तरंग दुबे ने भी उनके साथ-साथ मतदान किया. मतदान के बाद श्री त्रिपाठी ने कहा कि गणतंत्र के इस महान पर्व में सभी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. इधर, ब्रजराजनगर विधानसभा से बीजद उम्मीदवार अलका मोहंती ने वार्ड नंबर-21 के बूथ में मतदान किया. उन्होंने कहा कि हमें मतदान में हिस्सा लेकर ऐसे व्यक्ति को चुनना है, जो क्षेत्र के विकास के साथ लोगों के सुख-दु:ख में कंधे से कंधा मिला कर चले.

मां व भाई-भाभी के साथ मतदान को पहुंचीं दीपाली

झारसुगुड़ा विधानसभा से बीजद उम्मीदवार दीपाली दास ने वार्ड नंबर-1 के अपने बूथ में मतदान किया. उनके भाई विशाल दास समेत भाभी व मां ने मतदान किया. दीपाली दास ने कहा कि हम चुनाव में विकास के मुद्दे व मुख्यमंत्री के नवीन ओडिशा को लेकर लोगों के पास गये थे. मुझे पूरा विश्वास है कि झारसुगुड़ा विधानसभा के मतदाता भाजपा के झूठे वादे पर अब और विश्वास नहीं करेंगे. हमने अंचल के विकास के लिए अनेकों काम किये हैं. लोग हमें फिर से एक बार आशीर्वाद प्रदान करेंगे.

पुलिस व जिला प्रशासन ने सुरक्षा के किये थे कड़े इंतजाम

झारसुगुड़ा विधानसभा की झारसुगुड़ा नगर पालिका, झारसुगुड़ा ब्लॉक, किरमिरा व लखनपुर ब्लॉक में भी लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया. चुनाव को शांति से संपन्न कराने के लिए पुलिस व जिला प्रशासन ने व्यापक बंदोबस्त किये थे. एसपी स्मिथ पी परमार स्वयं पूरी विधानसभा में घूम-घूम कर बूथों पर नजर रख रहे थे. जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे ने पति के साथ बेहरामाल स्थित आश्रम स्कूल में पहुंच कर मतदान किया. जिलाधीश ने कहा कि हमने चुनाव को शांति से संपन्न कराने की तैयारी कर रखी है. झारसुगुड़ा सीट पर 1 लाख 13 हजार 373 पुरुष और 1 लाख 15 हजार 602 महिला मतदाता हैं. जबकि 59 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version