15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरमित्रपुर. कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान, कई स्थानों पर मशीन में खराबी के कारण विलंब

बिरमित्रपुर विधानसभा मंडली के अंतर्गत बिरमित्रपुर नगरपालिका क्षेत्र में सोमवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. कुल 25 मतदान केंद्र में सवेरे से ही मतदाता वोटिंग के लिए पहुंचने लगे. लोग लाइन में लगकर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आये.

बिरमित्रपुर. बिरमित्रपुर विधानसभा मंडली के अंतर्गत बिरमित्रपुर नगरपालिका क्षेत्र में सोमवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. कुल 25 मतदान केंद्र में सवेरे से ही मतदाता वोटिंग के लिए पहुंचने लगे. लोग लाइन में लगकर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आये. अलेक्जेंडर एमइ स्कूल के पांच बूथों में सुबह से ही भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. इस मतदान केंद्र में प्रशासन की ओर से शीतल जल, शरबत की व्यवस्था की गयी थी. मतदान केंद्र की साज-सज्जा की गयी थी. आंगनबाड़ी कर्मी वोटरों की सहायता कर रहे थे. सभी मतदान केंद्रों में पुलिस कर्मी नियुक्त किये गये थे.

कहीं लाइट की नहीं थी व्यवस्था, तो कहीं इवीएम में खराबी के कारण हुआ विलंब

बिरमित्रपुर के बूथ नंबर 113 में वोटिंग मशीन की गड़बड़ी के कारण 1 घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ. इससे मतदाताओं में नाराजगी देखी गयी. बूथ नंबर-104 में पर्याप्त लाइट नहीं होने के कारण मतदाता अंधेरे में वोट देते नजर आये. बूथ नंबर 120 में मशीन की गड़बड़ी के कारण 8.30 बजे मतदान शुरू हुआ. विलंब के कारण मतदाताओं में असंतोष देखा गया. वाइस चेयरमैन निवेदिता बागे ने मतदाताओं को समझा कर उन्हें शांत कराया. जिसके बाद सभी केंद्रों में शांतिपूर्वक मतदान शुरू हुआ. एसडीपीओ सुशांत दास, आइआइसी वंदना पात्र केंद्रों का दौरा कर कानून-व्यवस्था का जायजा लेते रहे.

सेल्फी लेते नजर आये मतदाता

बिरमित्रपुर में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया. मतदान के बाद ऊंगली पर लगा स्याही का निशान दिखाकर लोग सेल्फी व फोटो लेते हुए भी नजर आये. पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की तथा बीजद प्रत्याशी रोहित जोसेफ तिर्की अपने समर्थकों के साथ मतदान करने अलेक्जेंडर हिंदी स्कूल पहुंचे. उनके साथ पूर्व चेयरमैन शशि सागर, बीजद नेता शाहिद आलम भी थे. जॉर्ज तिर्की ने मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें