राउरकेला स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-4 व 5 के वाटर स्टैंड सूखे, वाटर फ्रीजर का पानी ठंडा नहीं

राउरकेला स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार व पांच पर गुरुवार को रेलवे के वाटर स्टैंड से पानी नहीं निकलने से यात्रियों को परेशान होना पड़ा. गनीमत थी कि यहां पर रेलवे के फ्रीजर से पानी निकल रहा था, लेकिन यह पानी ठंडा नहीं था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 11:48 PM

राउरकेला. दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक से लेकर चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम जब भी राउरकेला के दौरे पर आते हैं, तो उनका दावा रहता है कि एयरपोर्ट की तर्ज पर राउरकेला स्टेशन का विकास किया जा रहा है. लेकिन वर्तमान आलम यह है कि स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार व पांच पर गुरुवार को रेलवे के वाटर स्टैंड से पानी नहीं निकलने से यात्रियों को परेशान होना पड़ा. गनीमत थी कि यहां पर रेलवे के फ्रीजर से पानी निकल रहा था, लेकिन यह पानी ठंडा नहीं, बल्कि गरम था. जिससे मजबूरी में यात्रियों को यही पानी भरना पड़ा.

रांची व कोलकाता रूट के लिए चलती हैं दर्जनभर ट्रेनें

राउरकेला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार व पांच पर दिन के समय रांची रूट व कोलकाता रूट पर जानेवाली मौर्य एक्सप्रेस, इस्पात एक्सप्रेस, तपस्विनी एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस व अन्य तमाम ट्रेनें आती हैं. वर्तमान भीषण गर्मी का दौर चलने से इन ट्रेनों के प्लेटफॉर्म नंबर चार व पांच पर आने के बाद पीने का पानी भरने के लिए यात्री ट्रेन से उतरते हैं. लेकिन विगत तीन-चार दिनों से देखा जा रहा है कि यहां पर रेलवे समेत सामाजिक संगठनों के जो वाटर स्टैंड लगे हैं, उनसे पानी ही नहीं निकलता. इसके अलावा रेलवे की ओर से वाटर फ्रीजर भी लगाया गया है. लेकिन गुरुवार को इन दोनों प्लेटफॉर्म के वाटर फ्रीजर से भी गरम पानी निकलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

बंडामुंडा इलेक्ट्रिक शेड के कर्मचारी की आकस्मिक मौत

बंडामुंडा डीजल कॉलोनी स्थित रेलवे इलेक्ट्रिक शेड में कार्यरत एक कर्मचारी की गुरुवार को आकस्मिक मौत हो गयी. लू लगने से उसकी मौत होने का संदेह जताया जा रहा है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. जानकारी के अनुसार, बंडामुंडा बी सेक्टर के निवासी के एती राजू (50) बंडामुंडा के रेलवे इलेक्ट्रिक शेड में सुपरवाइजर के हेल्पर पद पर कार्यरत थे. गुरुवार की सुबह आठ बजे वे ड्यूटी आये थे. जिसके बाद दोपहर के समय वे खाना खाने के लिए बी सेक्टर स्थित अपने क्वार्टर पर आये थे. खाना खाने से पूर्व उन्होंने स्नान किया तथा कुछ देर के लिए आराम कर रहे थे. लेकिन वे दोबारा नहीं उठे. उनकी मृत्यु होने का पता चलने के बाद पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. वे अपने पीछे पत्नी के रूपा तथा इकलौते बेटा के तरुण को छोड़ गये हैं. इस घटना से अंचल में मातम पसरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version