11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा को दुनिया की खेल राजधानी बनायेंगे : सूर्यवंशी सूरज

ओडिशा के खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने सोमवार को कलिंगा स्टेडियम में खेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने स्टेडियम में खेल सुविधाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिये.

भुवनेश्वर. राज्य के खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने पदभार संभालने के बाद सोमवार को विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. राज्य में खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में उन्होंने जानकारी ली. जानकारी के अनुसार, श्री सूरज ने कलिंग स्टेडियम में विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में खेल सचिव विनील कृष्णा, मुख्य सचिव अरविंद अग्रवाल, हॉकी प्रमोशन काउंसिल के अध्यक्ष दीपक महापात्र व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. इस बैठक में राज्य में खेलों को लेकर क्या कदम उठाये गये हैं, इस बारे में अधिकारियों ने उन्हें अवगत कराया.

योग दिवस भव्य तरीके से मनाने पर हुई चर्चा

इस संबंध में जानकारी देते हुए खेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री सूरज ने कहा कि पिछले दिनों क्या कदम उठाये गये हैं और वे वास्तव में कितने प्रभावी हैं, इसकी समीक्षा की गयी है. आने वाले दिनों में इसकी गहन समीक्षा की जायेगी. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि जब ओडिशा अपनी स्थापना के 100 साल पूरा करेगा, तब तक ओडिशा को दुनिया की खेल राजधानी के रूप में जाना जाये. आज से हम प्रोग्राम मोड में नहीं, बल्कि प्रोजेक्ट मोड में जायेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी योग दिवस को कैसे भव्य तरीके से राज्य में मनाया जाये, इस पर अधिकारियों से चर्चा हुई है.

कलिंगा स्टेडियम में सुविधाओं का लिया जायजा

खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने सोमवार को कलिंगा स्टेडियम में पहुंच कर सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने यहां खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने शूटिंग में भी हाथ आजमाया. इस दौरान श्री सूरज ने स्टेडियम में खिलाड़ियों की प्रदान की जा रही विश्वस्तरीय सुविधाओं के बारे में जाना और इसे और बेहतर बनाने पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें