Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी के आसपास डिप्रेशन से ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट

Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी के आसपास डिप्रेशन के असर से ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान है. आईएमडी ने ऑरेंज और येलो दोनों अलर्ट जारी किया है.

By Mithilesh Jha | September 8, 2024 4:26 PM

Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी के आसपास बने डिप्रेशन से ओडिशा में भारी बारिश होगी. ऐसा अनुमान भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जारी किया है. आईएमडी ने रविवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब अवदाब यानी डिप्रेशन में तब्दील हो चुका है.

इस वक्त कहां है डिप्रेशन

डिप्रेशन कलिंगपट्टनम (आंध्रप्रदेश) से लगभग 310 किलोमीटर पूर्व, ओडिशा के गोपालपुर से 260 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व, ओडिशा के पारादीप से 290 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और पश्चिम बंगाल के दक्षिण दीघा से 410 किलोमीटर दूर स्थित है.

24 घंटे में बनेगा डीप डिप्रेशन

आईएमडी ने बुलेटिन जारी कर कहा है कि अगले 24 घंटे के दौरान मौसमी प्रणाली के उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों की ओर बढ़ने तथा गहन अवदाब (डीप डिप्रेशन) में तब्दील होने का अनुमान है.

झारखंड और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा डीप डिप्रेशन

इसके बाद, अगले 2 दिनों के दौरान इसके (डीप डिप्रेशन के) पश्चिम बंगाल से सटे उत्तरी ओडिशा के गांगेय इलाकों, झारखंड और निकटवर्ती छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से की ओर बढ़ने का अनुमान है.

मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम कार्यालय ने रविवार को ओडिशा के गंजम, गजपति, रायगड़, मल्कानगिरि और कोरापुट जिलों में कुछे स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट’ (तैयार रहें) जारी किया है.

ओडिशा के इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट

रविवार को ही केंद्रपाड़ा, खुर्दा, पुरी, जगतसिंहपुर, कटक, नयागढ़, कंधमाल, कालाहांडी और नबरंगपुर जिलों के कुछ जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए ‘येलो’ अलर्ट’ (अपडेट रहें) जारी किया गया है.

9 से 11 सितंबर तक ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में वर्षा संभव

आईएमडी ने सोमवार, मंगलवार और बुधवार यानी 9 सितंबर, 10 सितंबर और 11 सितंबर को ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.

9 से 11 सितंबर तक चल सकतीं हैं तेज हवाएं

आईएमडी ने कहा है कि संभावित अवदाब के प्रभाव के कारण 8 से 11 सितंबर के दौरान उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी व पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से सटे ओडिशा तटों पर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज सतही हवाएं चलेंगी.

मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह

मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे इस अवधि के दौरान ओडिशा के तटों, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटी पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के आसपास समुद्र में न जाएं.

ओडिशा के मौसम की खबर बताएं

बंगाल की खाड़ी के आसपास बना निम्न दबाव का क्षेत्र डीप डिप्रेशन में तब्दील हो चुका है. इससे 3 दिन तक ओडिशा में बारिश होने का अनुमान है.

ओडिशा के किन जिलों में होगी भारी बारिश?

मौसम विभाग ने ओडिशा के 5 जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. जिन जिलों में भारी बारिश होने की संभाना है, उनके नाम गंजम, गजपति, रायगड़, मल्कानगिरि और कोरापुट हैं. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ‘ऑरेंज’ अलर्ट’ जारी कर दिया है.

ओडिशा में मछुआरों को समुद्र में जाने से क्यों रोका गया?

ओडिशा में मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है. दरअसल, बंगाल की खाड़ी के पास बने निम्न दबाव के क्षेत्र के डीप डिप्रेशन में तब्दील होने के बाद मौसम की स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया गया है. ओडिशा में भारी बारिश होगी और तटवर्ती इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी. इसलिए मछुआरों से कहा गया है कि वे समुद्र में न जाएं.

Also Read

ओडिशा के 3 लाख आदिवासी छात्रों के लिए खुशखबरी, 5000 रुपए देगी सरकार

Odisha News:ओडिशा के मुख्यमंत्री ने सुभद्रा योजना जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखायी

Next Article

Exit mobile version