Loading election data...

Weather Update: सूखा रहा आषाढ़-सावन, अब भादो की गर्मी में छूट रहा पसीना

Weather Update: आषाढ़ और सावन में ओडिशा का सुंदरगढ़ जिला लगभग सूखा रहा. अब भादो में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. तेज धूप से पसीने छूट रहे हैं.

By Mithilesh Jha | September 1, 2024 1:50 PM
an image

Weather Update: पश्चिम ओडिशा के अन्य जिलों की भांति सुंदरगढ़ में भी इस वर्ष अब तक कम बारिश हुई है. राज्य में मानसून सक्रिय होने के बाद भी यहां आषाढ़ व श्रावण के महीने में न के बराबर बारिश हुई. अब भादो का महीना भी खत्म होने की ओर अग्रसर है. शुरुआती 5-6 दिन तक बारिश होने के बाद एक बार फिर सूखे जैसी स्थिति बन रही है.

उमस व चिपचिपी गर्मी से लोग परेशान

उमस व चिपचिपी गर्मी में लोगों को पसीने छूट रहे हैं. पिछले दो-तीन दिनों से शहर में कड़ी धूप निकल रही है. इससे शहर का अधिकतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है. उमस व गर्मी से शहर के लोग बेहाल हो रहे हैं. शुक्रवार को जहां पिछले 48 घंटों के अंदर अधिकतम तापमान में 6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई.

तापमान घटने के बाद भी गर्मी से राहत नहीं

शनिवार को अधिकतम तापमान में महज एक डिग्री की गिरावट आने के बावजूद ज्यादा राहत नहीं मिली. इसके अलावा शाम में हुई बूंदाबांदी ने उमस व गर्मी को और बढ़ा दिया. बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस था. अधिकतम आर्द्रता 97 तथा न्यूनतम 75 फीसदी थी.

अधिकतम तापमान और आर्द्रता

शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम आर्द्रता 96 फीसदी व न्यूनतम 59 फीसदी रही. शनिवार को अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी और यह 36.1 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम आर्द्रता 91 फीसदी तथा न्यूनतम 69 फीसदी रही.

Also Read

ओडिशा में अगले चार दिनों में भारी बारिश हो सकती है : मौसम विभाग

बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से ओडिशा में बारिश, 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Exit mobile version