राउरकेला : कलिंग विहार में लगेगा साप्ताहिक सब्जी बाजार, टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश

आरएमसी आयुक्त सह राउरकेला एडीएम ने शनिवार को कलिंग विहार इलाके का दौरा किया. उन्होंने यहां साप्ताहिक सब्जी बाजार विकसित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 11:28 PM

राउरकेला. राउरकेला महानगर निगम के आयुक्त सह राउरकेला के अतिरिक्त जिलापाल आशुतोष कुलकर्णी ने शनिवार को अपनी टीम के साथ छेंड के कलिंग विहार इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने एक साप्ताहिक सब्जी बाजार विकसित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. इसके लिए तत्काल योजना का अध्ययन कर टेंडर की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है. शहर की सबसे बड़ी आवासीय कॉलोनी छेंड में फिलहाल वीएसएस मार्केट के पास व्यवस्थित सब्जी बाजार लगता है. यह बाजार बुधवार और रविवार को लगता है. इसी तरह कलिंग विहार जानेवाले रास्ते पर शुक्रवार को सड़क के दोनों किनारों पर सब्जी बाजार लगता है. यह बाजार लगने से आवागमन में काफी परेशानी होती है. हादसों की आशंका भी बनी रहती है. लिहाजा यहां एक बाजार विकसित करने की मांग लंबे समय से हो रही है. अब प्रशासन की ओर से यह पहल हुई है. अगर परियोजना पूरी होती है, तो वीएसएस मार्केट की तर्ज पर यहां भी एक व्यवस्थित बाजार में लोग सब्जियों की खरीदारी कर पायेंगे.

बसंती कॉलोनी में निर्माणाधीन मार्केट कॉम्प्लेक्स का एडीएम ने किया निरीक्षण

स्मार्ट सिटी को व्यवस्थित करने के लिए चल रही विभिन्न परियोजनाओं को ससमय पूरा करने के लिए एडीएम सह निगम आयुक्त आशुतोष कुलकर्णी ने कवायद शुरू कर दी है. शनिवार को उन्होंने अपनी टीम के साथ बसंती कॉलोनी में निर्माणाधीन मार्केट कॉम्प्लेक्स का दौरा किया. काम को तेजी से पूरा करने के साथ ही यहां दुकानदारों के अनुकूल हर तरह की सुविधा देने का निर्देश उन्होंने दिया है. गौरतलब है कि यहां के दुकानदारों को हॉकी विश्वकप-2023 से पहले हटाया गया था. जिस जगह से दुकानदारों को हटाया गया था, वहां पर मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है. जिसके बाद दुकानें सभी को सौंप दी जायेंगी. फिलहाल सभी दुकानदार फ्लाइओवर के नीचे दुकान लगा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version