राउरकेला में भारत बंद का व्यापक असर, स्कूल-कॉलेज, बैंक, दुकानें, पेट्रोल पंप रहे बंद

भारत बंद का राउरकेला में बुधवार को व्यापक असर दिखा. दुकानें, बाजार, पेट्रोल पंप, बैंक व स्कूल-काॅलेज बंद रहे. बंद समर्थकों ने इस दौरान रैली निकाली व प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 11:53 PM

राउरकेला. आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ बुधवार को आहूत भारत बंद का राउरकेला में असर दिखा. सुबह शहर में खुले पेट्रोल पंप, बैंक व दुकान-बाजार को बंद समर्थकों ने पहुंच कर बंद कराया. इक्का-दुक्का पेट्रोल पंप को छोड़ सभी पेट्रोल पंप, बैंक व स्कूल-काॅलेज भी बंद रहे. सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज प्रभावित रहा. सुबह बस सेवा जारी रही, लेकिन दोपहर के बाद बंद समर्थकों ने बसों को रोका, जिससे आवागमन प्रभावित रहा. बंद को सफल बनाने को लेकर झामुमो राउरकेला कमेटी, एससी-एसटी एडवोकेट एसोसिएशन राउरकेला, पेसा ग्राम सभा समन्वय समिति सुंदरगढ़, एससी-एसटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी सुंदरगढ़ की ओर से 20 अगस्त को चौक-चाैराहों पर बैनर लगाकर आह्वान किया था.

बिसरा चौक पर पिकेटिंग की, मुख्य मार्ग से निकाली रैली

बुधवार को इन संगठनों के नेता, कार्यकर्ता के अलावा बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने बिसरा चौक पर पिकेटिंग शुरू की. यहां सड़क पर अवरोध खड़ा कर वाहनों को रोका गया. बिसरा चौक पर एसबीआइ शाखा, बिसरा चौक सहयोग पेट्रोल पंप को बंद कराया गया. साथ ही मुख्य मार्ग पर रैली निकालकर दुकानों को बंद कराया. बंद समर्थक राउरकेला रेलवे स्टेशन भी पहुंचे व नारेबाजी की. इधर, पेसा ग्राम सभा समन्वय समिति सुंदरगढ़ की ओर से बसंती कालोनी से रैली निकाली गयी. रैली उदितनगर आंबेडकर चौक पहुंची. वहां मार्ग बाधित कर वाहनों को रोका गया. समर्थकों ने उदितनगर के आसपास दुकानों न बैंकों को बंद कराया. हालांकि बंद का इस्पातांचल में असर नहीं देखा गया. यहां दुकान-बाजार खुले रहे. हालांकि सड़कों पर कम वाहन चले. बंद कराने में झामुमो राउरकेला कमेटी के बंधना टोप्पो, जुएल जोजो, सुकराम ओराम, शांति प्रकाश, जर्मन लकड़ा, दिलकन भेंगरा, इनोसेंट लकड़ा, दिलीप लकड़ा के अलावा रश्मि एक्का, पेसा ग्राम सभा समन्वय समिति सुंदरगढ़ के अध्यक्ष बुधुआ जोजो समेत अन्य संगठनों के लोगों ने सक्रिय भूमिका निभायी.

ब्रजराजनगर में असरदार रहा भारत बंद

सुप्रीम कोर्ट की ओर से आरक्षण के अंदर क्रीमी लेयर की व्यवस्था किये जाने के विरोध में बुधवार को आहूत भारत बंद ब्रजराजनगर में असरदार रहा. ब्रजराजनगर में बहुजन समाज पार्टी, आदिवासी समाज, कौशल दल की ओर से इस बंद का समर्थन किया गया. इस बंद को लेकर गांधी चौक पर बसपा की ओर से बैरिकेडिंग कर रास्ता रोको आंदोलन चलाया गया. जिससे इस चौक के दाेनों ओर वाहनों की कतार लगी रही. इसके अलावा ब्रजराजनगर के मुख्य मार्केट, मंडलिया, गुमाडेरा, बेलपहाड़ आदि स्थानों पर भी बंद का असर देखा गया.

बंडामुंडा में लगी वाहनों की कतार

भारत बंद रेल नगरी बंडामुंडा में असरदार रहा. शहर के मुख्य मार्ग समेत अन्य स्थानों पर दुकान-बाजार बंद रहे. बसें व अन्य वाहनों के पहिये भी थमे रहे. बुधवार को सुबह दस बजे बंद समर्थकों ने बंडामुंडा के मंगलबाजार के पास टायर जलाकर सड़क जाम किया. सुबह दस से 11 बजे तक सड़क जाम रहा. इस दौरान बस समेत अन्य वाहन सड़काें पर खड़े रहे. बंद समर्थकों ने डी केबिन से डीजल चौक तक रैली निकालकर दुकान-बाजार बंद कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version