Bhubaneswar News: पांच वर्षों में 1.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य : मोहन चरण माझी
Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री ने ओडिशा की भर्ती एजेंसियों से नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है. उन्होंने 1,10,557 पदों को भरने के लिए प्रस्ताव मांगा है.
Bhubaneswar News: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सभी विभागों के प्रमुखों से कहा है कि वे राज्य भर्ती आयोगों को 1,10,557 रिक्त पदों को भरने के लिए 31 मार्च तक प्रस्ताव सौंपें. माझी ने पहले पांच वर्षों में 1.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य रखा है. मुख्यमंत्री ने बुधवार को ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) और ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएससी) सहित राज्य भर्ती एजेंसियों के प्रमुखों के साथ चर्चा करते की और उनसे स्वास्थ्य, गृह, स्कूल और जन शिक्षा, उच्च शिक्षा और कृषि जैसे विभागों में रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा. माझी ने आयोग को विभिन्न विभागों में अनुसूचित जनजातियों और अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित रिक्त पदों के लिए विशेष भर्ती अभियान शुरू करने का भी निर्देश दिया.
दो वर्षों के भीतर भरा जायेगा 65,000 पद
मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि दो वर्षों के भीतर लगभग 65,000 रिक्त पदों को भरा जायेगा. कुछ स्थानों की दूरी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने ओपीएससी से कहा है कि वह कोरापुट जिले में रहने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए जयपुर में एक परीक्षा केंद्र स्थापित करे. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि माझी ने बुधवार को ओडिशा सतर्कता विभाग में आठ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी), 24 पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) और 16 उपनिरीक्षकों के पदों के सृजन को भी मंजूरी दी. उन्होंने घोषणा की कि राज्य सरकार ने सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी में 50 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए मृत्यु और सेवानिवृत्ति ”ग्रेच्युटी” पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 7.5 लाख रुपये कर दी गयी है.
मुख्यमंत्री ने नौकरशाहों से कहा-प्रधानमंत्री मोदी के पूर्ण समर्थन का लाभ उठाना चाहिए
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को कहा कि ओडिशा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य को दिये जा रहे हरसंभव सहयोग का लाभ उठाना चाहिए. माझी ने राज्य के शीर्ष नौकरशाहों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का ओडिशा के विकास पर विशेष ध्यान है और पिछले छह महीनों में तीन बार यहां आने के बाद जनवरी में उनका दो बार राज्य का दौरा करने का कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि हमारे सामने कई चुनौतियां और अवसर हैं. अगर हम सामूहिक जिम्मेदारी के साथ सभी चुनौतियों का सामना कर सकें, तो सभी काम सफलतापूर्वक किये जा सकते हैं. माझी ने कहा कि केंद्र विभिन्न क्षेत्रों में ओडिशा को सहयोग दे रहा है. इसलिए हमें इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए और विकसित ओडिशा के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए.
मुख्यमंत्री का छह जनवरी का जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित
सामान्य प्रशासन और सामान्य शिकायत विभाग ने सूचित किया है कि आगामी छह जनवरी (सोमवार) का मुख्यमंत्री का जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित रहेगा. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा यह जानकारी दी गयी है. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के कारण इस दिन भुवनेश्वर के यूनिट-5 स्थित मुख्यमंत्री के शिकायत प्रकोष्ठ में जन सुनवाई आयोजित नहीं की जायेगी. सुनवाई की अगली तारीख के बारे में जानकारी समाचार पत्रों और अन्य माध्यमों से दी जायेगी.मुख्यमंत्री मोहनचरण माझी पहुंचे झारसुगुड़ा, झाड़ेश्वर धाम में की पूजा-अर्चना
सूबे के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी झारसुगुड़ा जिला महोत्सव दुलदुली में शिरकत करने के लिए गुरुवार की शाम यहां पहुंचे. यहां पर पहुंचने के बाद वे सीधे झाड़ेश्वर धाम पहुंचे और यहां प्रस्तावित एक ईको पार्क निर्माण के लिए आधारशिला रखी. मौके पर राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी, बरगढ़ सांसद प्रदीप पुरोहित, झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी, जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे व उतरांचल के पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु लाल, एसपी स्मित पी परमार व एमसीएल के सीएमडी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है