Bhubaneswar News: ओडिशा सरकार भुवनेश्वर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के जमाकर्ताओं का पैसा लौटायेगी

Bhubaneswar News: लोक सेवा भवन में मुख्यमंत्री मोहन माझी ने 1542 नयी बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों को लॉन्च किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 11:51 PM

Bhubaneswar News: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को घोषणा की कि उनकी सरकार उन लोगों को पैसे लौटायेगी, जिन्होंने 2015 में भुवनेश्वर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के बंद होने के बाद अपनी बचत खो दी थी.लोक सेवा भवन में 1,542 बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (एमपीएसी) को लॉन्च करने के लिए आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए माझी ने कहा कि उनकी सरकार ने सहकारी बैंकिंग प्रणाली में लोगों का विश्वास फिर से स्थापित करने के लिए जमाकर्ताओं के पैसे लौटाने का फैसला किया है.

13,797 जमाकर्ताओं को 30 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान

2015 में भुवनेश्वर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक ने परिचालन बंद कर दिया था, क्योंकि आरबीआइ ने इसका लाइसेंस रद्द कर दिया था, क्योंकि राज्य सरकार इसे किसी अन्य सहकारी बैंक के साथ विलय करने में विफल रही थी. इसके कारण कुल 13,797 जमाकर्ताओं को लगभग 30 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जबकि 1,760 ग्राहकों से 17.82 करोड़ रुपये का ऋण वसूल नहीं किया जा सका. माझी द्वारा नये एमपीएसी लॉन्च करने के साथ ही इनकी कुल संख्या 4,253 हो गयी. उन्होंने कहा कि सरकार ने सहकारिता क्षेत्र के तहत 54 कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है. इन कार्यक्रमों में प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में विविधता लाने के लिए आदर्श उपनियमों की शुरुआत, कंप्यूटरीकरण के माध्यम से उन्हें मजबूत बनाना, उर्वरक और बीज की आपूर्ति, जन औषधि केंद्र, सामान्य सेवा केंद्र और कृषि सेवा केंद्र स्थापित करना आदि शामिल हैं.

77 पीएसी को विकसित करेगी राज्य सरकार

माझी ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले चरण में 77 पीएसी को आदर्श पीएसी के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि ये आदर्श पीएसी वन-स्टॉप शॉप के रूप में कार्य करेंगी, जहां सभी प्रकार की कृषि संबंधी सेवाएं उपलब्ध होंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारी समितियों में लोगों का विश्वास बहाल करने और उन्हें ग्रामीण आर्थिक विकास का प्रमुख इंजन बनाने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि जब तक कम्प्यूटरीकरण नहीं होगा, भ्रष्टाचार बना रहेगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी प्राथमिक सहकारी समितियों के खातों की गहन जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने कहा कि हमारे राज्य के 90 प्रतिशत से अधिक कृषक परिवारों को पीएसी के माध्यम से कृषि कार्य के लिए विभिन्न सेवाएं प्रदान की जाती हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ओएमएफइडी (ओडिशा मिल्क फेडरेशन) राज्य में डेयरी किसानों के लिए रीढ़ की हड्डी बन गया है. समारोह में माझी ने कुछ सहकारी समितियों के सदस्यों को माइक्रो एटीएम और रुपे कार्ड वितरित किये.

ओडिशा में अगले साल फिर से होंगे छात्र संघ चुनाव : सीएम माझी

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को घोषणा की कि आगामी शैक्षणिक वर्ष में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराये जायेंगे. यह घोषणा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले छह वर्षों में राज्य में कोई छात्र संघ चुनाव नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री ने यह घोषणा भुवनेश्वर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान की. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने इतने लंबे समय तक छात्र संघ चुनाव रोकने के लिए पिछली नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजद सरकार की भी आलोचना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version