Rourkela News: स्वच्छता ही सेवा पर संगीत, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
Rourkela News: आरएसपी में स्वच्छता ही सेवा पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को सोमवार को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान 20 सफाई मित्र भी सम्मानित हुए.
Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं और टाउनशिप में कार्यरत सफाई मित्रों को सम्मानित करने के लिए सोमवार को नगर इंजीनियरिंग सम्मेलन कक्ष में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसमें मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) पीके स्वांई मुख्य अतिथि, जबकि मुख्य महाप्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग एवं बागवानी) बीके जोजो विशिष्ट अतिथि थे. महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएं) टीजी कानेकर भी मंच पर उपस्थित थे. समारोह में नगर इंजीनियरिंग विभाग की सिविल, इलेक्ट्रिकल और जलापूर्ति इकाइयां, बागवानी विभाग, नगर सेवाएं, क्रीड़ा, प्रोटोकॉल आतिथ्य और शिक्षा विभाग में लगे 20 सफाई मित्रों को सम्मानित किया. अतिथियों ने स्वच्छता अभियान के उपलक्ष्य में पूर्वायोजित संगीत, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया. विशेषत: इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-20 के कक्षा-5 और 6 और कक्षा-8 और 9 के छात्रों ने क्रमश: चित्रकला और गीत प्रतियोगिता में भाग लिया, जबकि इस्पात विद्या मंदिर के कक्षा-11 एवं 12 के छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया. संगीत प्रतियोगिता के विजेताओं ने अपने पुरस्कार विजेता गीत प्रस्तुत किये, जिससे समारोह जीवंत हो उठा. इस अवसर अतिथियों ने पुरस्कार विजेता छात्रों एवं सफाई मित्रों को उनके सराहनीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी और सभी से शहर को साफ और हरा-भरा रखने का आग्रह किया. प्रारंभ में श्री कानेकर ने सभा का स्वागत किया, वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर-सीएलसी) राजीव मुखर्जी ने त्वरित मान्यता योजना के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी. वरिष्ठ प्रबंधक (नगर सेवाएं) संजीव बेहेरा ने कार्यक्रम का संचालन किया. समारोह में शैक्षणिक संस्थानों सहित नगर सेवाएं और नगर इंजीनियरिंग विभागों की विभिन्न इकाइयों के कई वरिष्ठ अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भाग लिया.
आरएसपी के न्यू प्लेट मिल में ‘गौरव’ प्रदर्शनी गैलरी का उद्घाटन
राउरकेला इस्पात संयंत्र के न्यू प्लेट मिल में नयी प्रदर्शनी गैलरी ‘गौरव’ का उद्घाटन कार्यकारी निदेशक (वर्क्स) एसआर सूर्यवंशी ने किया. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल), आरएन राजेंद्रन, मुख्य महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल), आरके मुदुली, मुख्य महाप्रबंधक (पीपीसी), सुनीता सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (एनपीएम और एसपीपी), रवींद्र कुमार बिसारे, मुख्य महाप्रबंधक (आरसीएल), एसी सरकार, महाप्रबंधक (स्पेशल प्लेट प्लांट), डॉ. पी के पाढ़ी, महाप्रबंधक (पीएम), श्री वाई के रॉय और न्यू प्लेट मिल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. गैलरी का उद्देश्य न केवल विभाग की उत्कृष्टता का प्रतिबिंब बनना है, बल्कि कर्मचारियों के लिए प्रेरणा के रूप में भी काम करना है, जो आरएसपी में न्यू प्लेट मिल के गौरव और विरासत को रेखांकित करता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है