सर्पदंश से नाबालिग बेटे की मौत बर्दाश्त नहीं कर पाई महिला, मौत
ओडिशा के सुंदरगढ़ की राजगांगपुर तहसील के बुधंबा पंचायत के अंतर्गत ढेंगुरपानी गांव में एक महिला की संदिग्ध दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी, जिसके बाद उसके नाबालिग बेटे की सांप के काटने से मौत हो गयी
सुंदरगढ़.
ओडिशा के सुंदरगढ़ की राजगांगपुर तहसील के बुधंबा पंचायत के अंतर्गत ढेंगुरपानी गांव में एक महिला की संदिग्ध दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी, जिसके बाद उसके नाबालिग बेटे की सांप के काटने से मौत हो गयी. मृतकों की पहचान सुकांति कुजूर और उनके छह वर्षीय बेटे ज्ञानदीप के रूप में की गयी. सूत्रों के मुताबिक, ज्ञानदीप शुक्रवार को घर के बाहर खेल रहा था, तभी उसे सांप ने काट लिया. स्थानीय लोगों ने उसे राजगांगपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लेकिन परिजन उसे वापस गांव ले आये और झाड़-फूंक के जरिए उसके शरीर में जान डालने की कोशिश की.जब ग्रामीण उसे होश में लाने की कोशिश कर रहे थे, तभी लड़के की मां सुकांति ने सीने में दर्द की शिकायत की और बेहोश हो गईं. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने मीडिया को बताया कि अप्राकृतिक मौत के दो मामले दर्ज किये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है