राउरकेला स्टेशन में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, आरपीएफ की महिला विंग की सराहनीय मदद

आरपीएफ की महिला विंग ने स्टेशन परिसर में प्रसव पीड़ा से तड़प रही एक महिला का प्रसव कराया

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 12:47 AM

, राउरकेला राउरकेला रेलवे स्टेशन में एक बार फिर आरपीएफ की महिला विंग ने अपनी मानवता का परिचय दिया है. जिसमें स्टेशन परिसर में प्रसव पीड़ा से तड़प रही एक महिला का प्रसव कराया. इस महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. जिसके बाद जच्चा-बच्चा को राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार आरपीएफ राउरकेला पोस्ट को रविवार को सुबह दस बजे ड्यूटी पर तैनात डिप्टी एसएस राउरकेला से सूचना मिली थी कि उनके कार्यालय के पास एक महिला प्रसव पीड़ा से पीड़ित है तथा उसे एंबुलेंस में अस्पताल ले जाने को मदद करने को कहा. उसके बाद ड्यूटी पर मौजूद सब इंस्पेक्टर उषा रानी टोप्पो, मुख्य द्वार स्टाफ एलसीटी- सोना और सीसीटीवी स्टाफ एलसीटी-रीना कुमारी ने उसकी देखभाल की और पाया कि बच्चा जन्म ले रहा है. जिससे अन्य यात्रियों के साथ मिलकर उसे ढक दिया और एक स्वस्थ बच्ची का जन्म हुआ. इसके बाद 10:30 बजे एम्बुलेंस पहुंची और महिला को नवजात शिशु और उसके पति के साथ एम्बुलेंस द्वारा बेहतर इलाज के लिए आरजीएच राउरकेला भेज दिया गया. इस महिला की पहचान विदेशिनी गौड़ी पति देवा गौड़ी के तौर पर हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version