28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरमित्रपुर : हाथियों के हमले में महिला की मौत, कई घरों को किया क्षतिग्रस्त

बिरमित्रपुर की कोकेरामा पंचायत में 22 हाथियों का झुंड शनिवार देर शाम घुस आया. हाथियों के हमले में एक महिला की मौत हो गयी. जबकि कई घरों को नुकसान पहुंचा है.

बिरमित्रपुर. नुआगांव प्रखंड के कोकेरामा पंचायत के काठ करंजिया गांव में हाथी ने एक महिला को कुचलकर मार डाला है. मृतक की पहचान सावित्री गौड़ (54 वर्ष) बतायी गयी है. जिस समय यह घटना हुई सावित्री घर में अकेली थी. उसके दोनों बेटे काम करने राउरकेला गये हुए थे. जानकारी के अनुसार, शनिवार रात काठ करंजिया गांव में हाथियों का एक झुंड घुस आया. इस झुंड में कुल 22 हाथी थे. हाथियों ने कई घरों को तोड़ दिया. हाथियों के भय से सावित्री घर छोड़ कर भागी, लेकिन हाथी ने उसे कुचल कर मार डाला. हाथियों के भय से बाकी लोग घर छोड़ कर भाग खड़े हुए. सूचना पाकर रविवार सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना दिये जाने के बाद भी वन विभाग के अधिकारी बहुत देर से पहुंचे. हाथियों के कारण लोग आतंकित हैं और अपने घर में रहना नहीं चाहते. हाथियों का उपद्रव पिछले कई दिनों से कोकरामा गांव में देखा जा रहा है. लेकिन वन विभाग हाथियों को अन्यत्र खदेड़ने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है. इससे ग्रामीणों में रोष है. उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले में संज्ञान लेने व प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

हाथियों के उत्पात से जिले भर में ग्रामीण त्रस्त

सुंदरगढ़ जिले के आधा दर्जन से अधिक प्रखंडों में हाथियों का उत्पात देखा जा रहा है. इससे वन विभाग के खिलाफ भी ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. सूचना देने के बावजूद वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के सही समय पर नहीं पहुंचने के कारण ग्रामीणों को कई बार जान गंवानी पड़ रही है. वहीं हाथियों के भय से लोग खौफ के साये में जीने को विवश हैं. रेलनगरी बंडामुंडा, राजगांगपुर, कोईड़ा, बणई, हेमगिर, कोई भी ऐसा इलाका नहीं बचा है, जहां पर पिछले एक महीने के अंदर हाथियों का आना नहीं हुआ. इसके बावजूद वन विभाग की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला जा रहा है. नतीजतन ग्रामीणों के बीच वन विभाग को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है.

बणई : दंतैल हाथी के हमले में एक ग्रामीण घायल, आधा दर्जन घर तोड़े

बणई फॉरेस्ट रेंज अंचल के साधुबहाल गांव में बीती रात झुंड से बिछड़े दंतैल हाथी के हमले में एक ग्रामीण घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए राउरकेला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा इस हाथी ने इस अंचल के आधा दर्जन घरों को तोड़ दिया है. जिससे ग्रामीण भयभीत हैं तथा वन विभाग से इस समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें