Rourkela News: राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) में सेप्टीसीमिया से पीड़ित बहन का शव छोड़ भाई के फरार हो जाने की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. इतना ही नहीं, अस्पताल से लौट कर भाई ने बस्ती में किसी को इसकी सूचना नहीं दी. ताकि उसे बहन का शव घर न लाना पड़े. अस्पतालकर्मियों की सूचना पर रघुनाथपाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरजीएच के शवगृह में रखवा दिया है. महिला की मौत के 20 घंटे बीत जाने के बावजूद परिवार का एक भी सदस्य आरजीएच नहीं पहुंचा है. समाचार लिखे जाने तक मृत महिला का शव आरजीएच के शवगृह में पड़ा था.
आरजीएच के संक्रमण वार्ड में कराया गया था भर्ती
राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) के वार्ड नंबर-10 मधुसूदनपल्ली में पी दास अपनी बहन के साथ रहता था. उसने सेप्टीसीमिया से पीड़ित अपनी 50 वर्षीय बहन को आरजीएच के संक्रामक रोग चिकित्सा वार्ड में भर्ती कराया था. सिर का घाव ठीक नहीं होने पर उसे कम से कम चार बार इस वार्ड में भर्ती कराया गया था. स्थिति थोड़ी बेहतर होने के बाद उसे घर ले गया था. बाद में शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे आरजीएच के संक्रमण वार्ड में भर्ती कराया था. यहां इलाज के दौरान उसकी बहन की मौत हो गयी. मौत के बाद बहन के शव को घर न ले जाकर आरजीएच के कोविड जांच केंद्र के पास रखकर वह चला गया. करीब एक घंटे तक महिला का शव वहीं पड़ा रहा. सुबह करीब 10:30 बजे सहायता केंद्र के कर्मचारी कोविड सेंटर के पास महिला का शव देखकर सन्न रह गये. उन्होंने इस संबंध में अस्पताल अधिकारियों को सूचित किया.
सीसीटीवी फुटेज में भाई के साथ अस्पताल आती दिखी महिला
सूचना पाकर अस्पताल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रघुनाथपाली पुलिस को सूचित किया. घटना के बारे में पता लगाने के लिए अस्पताल अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की. सुबह करीब साढ़े नौ बजे की सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि मृत महिला अपने भाई के साथ आरजीएच विभाग के सामने से जा रही थी. बाद में अधिकारियों ने संक्रमण विभाग के रजिस्टर की जांच की, तो महिला और उसके भाई के बारे में पता चला. रजिस्टर में लिखे मोबाइल नंबर पर बार-बार कॉल की गयी, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. आखिरकार, आरजीएच अधिकारियों ने रघुनाथपाली पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है