Loading election data...

आरएसपी : महिला अधिकारियों ने सीखा नेतृत्व प्रबंधन व उत्पादकता बढ़ाने का कौशल

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की महिला अधिकारियों के लिए नेतृत्व और प्रबंधन उत्पादकता कार्यशाला ‘लैंप’ गुरुवार को मानव संसाधन विकास केंद्र में आयोजित हुई. इसमें कुल 25 महिला अधिकारी भाग ले रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 11:05 PM

राउरकेला. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की महिला अधिकारियों के लिए नेतृत्व और प्रबंधन उत्पादकता कार्यशाला ‘लैंप’ गुरुवार को मानव संसाधन विकास केंद्र में आयोजित हुई. कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) एसआर सूर्यवंशी और सेल के पूर्व निदेशक डॉ सोएब अहमद ने इसका उद्घाटन किया. मौके पर मुख्य महा प्रबंधक (एचआरडी) राजश्री बनर्जी, सत्र विशेषज्ञ आरएल जोसेफ और एजोसेफ उपस्थित थे. कार्यक्रम में कुल 25 महिला अधिकारी भाग ले रही हैं.

अवसर का सर्वोत्तम उपयोग करें : एसआर सूर्यवंशी

कार्यशाला में कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) एसआर सूर्यवंशी ने कहा कि लीडर उस माहौल से प्रेरित होते हैं, जहां वे बड़े हुए हैं. उन्होंने सभी को कार्यक्रम के बाद एक बेहतर लीडर के रूप में उभरने के लिए अवसर का सर्वोत्तम उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया. डॉ सोएब अहमद ने नेतृत्व के नये रास्ते तलाशने के लिए बंद और आराम क्षेत्र से बाहर निकलने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने आश्वासन दिया कि वर्तमान लीडर के रूप में वास्तविक जीवन के अनुभवों से सीखने से भविष्य में बेहतर लीडर बनने में मदद मिलेगी. कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक (एचआरडी) केके जायसवाल ने किया.

तीन दिवसीय कार्यशाला में विभिन्न विषयों को किया गया है शामिल

तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य नेतृत्व की स्थिति में अधिकारियों को प्रामाणिकता के साथ दूसरों का नेतृत्व करने के लिए बेहतर आत्म समझ और कौशल विकसित करके टीम में ऊपर, नीचे और चहुं दिशा में बढ़ने में मदद करना है. सत्र में पांच तरह के प्रबंधन प्रणाली, एलन प्रबंधन प्रणाली के आधार पर कार्य और परिणाम, दृष्टिकोण, संबंध, जवाबदेही घोषणा पत्र, ध्येय, मुख्य कार्य रणनीति और मानक, सिद्धांत, चरण और प्रबंधन नेतृत्व की भूमिका, प्रबंधन कार्य के अंतर, प्रतिनिधिमंडल प्रेरणा, संचार, निर्णय लेना, समस्या समाधान, कार्य प्रक्रिया में सुधार और नियंत्रण जैसे विषयों को शामिल किया गया है.

कोक ओवन विभाग के कर्मचारी उत्कर्ष योजना में पुरस्कृत

राउरकेला इस्पात संयंत्र के कोक ओवन विभाग में हाल ही में आयोजित एक समारोह में कोक ओवन, शॉप्स और डिजाइन विभाग के आठ कर्मचारियों को उनके अनुकरणीय कार्य के लिए उत्कर्ष पुरस्कार योजना के तहत सम्मानित किया गया. मुख्य महाप्रबंधक (सीओसीसी) तुलाराम बेहेरा ने कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किये. इस अवसर पर विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (कोक ओवन),धीरज कुमार ने किया. जिस काम के लिए कर्मचारियों को सम्मानित किया गया वह था नये आइएचसी बेस फ्रेम का संविरचना (फेब्रिकेशन) ड्राइंग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version