Rourkela News : बिरमित्रपुर में शराब माफिया के विरुद्ध महिलाओं ने खोला मोर्चा, सौंपा ज्ञापन
Rourkela News : बिरमित्रपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर-10 में शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने स्थानीय थाना, आबकारी विभाग तथा नगरपालिका के इओ को ज्ञापन सौंपा.
Rourkela News : बिरमित्रपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर-10 में शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है. महिलाओं ने एकजुट होकर बुधवार को बिरमित्रपुर थाना, आबकारी विभाग तथा नगर पालिका के इओ को ज्ञापन देकर शराब की बिक्री बंद करने की मांग की है. महिलाओं ने आरोप लगाया है कि वार्ड नंबर-10 के बिंझिया टोला तथा ऊपरी टोला में दो लोग महुआ शराब की बिक्री करते हैं. शराब पीकर लोग घर में आकर झगड़ा करते हैं. इससे घर का माहौल खराब होता है. युवा भी शराब पीकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं. गांव का माहौल खराब हो गया है. इसलिए सभी महिलाओं ने एकजुट होकर इस अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया. आंदोलन का नेतृत्व कर रही अनिता तिर्की और विश्वासी तिर्की ने कहा की प्रशासन ने यदि कोई कदम नहीं उठाया, तो आंदोलन और तेज किया जायेगा. महिलाओ ने शराब बिक्री बंद करने की मांग को लेकर एक रैली भी निकाली.
राउरकेला : 120 बोतल विदेशी शराब जब्त, पांच गिरफ्तार
राउरकेला आबकारी सुपरिटेंडेंट शेख आसिफ अली के निर्देश पर बुधवार को आबकारी डीएसइ अर्चना बारिक, आबकारी इंस्पेक्टर मोहन प्रधान की अगुवाई में छेंड काॅलोनी के धामरा बस्ती के निकट छापेमारी की गयी. इसमें एक ऑटोरिक्शा, एक बाइक, एक एक्टिवा समेत 120 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी. इस मामले में गोपबंधुपाली के हामिद खान (44), सेक्टर-19 के दीपक गौड़ (42), छेंड एलसीआर के शिव हिंडोचा (43), उदितनगर के अवतार सिंह (34)तथा छेंड के दिलीप बेहरा (54) को गिरफ्तार किया गया है. इसे लेकर राउरकेला आबकारी अधीक्षक शेख आसिफ अली ने बताया कि गंजाम जिले के चिकिटी में शराब से मौत की घटना के बाद विगत 15 दिनों में पांच से छह लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है