10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंडामुंडा डीजल कॉलोनी : भगवान जगन्नाथ के रथयात्रा की सभी जिम्मेवारी निभाती हैं महिलाएं

बंडामुंडा के डीजल कॉलोनी में पिछले तीन सालों से अनोखी रथयात्रा निकल रही है. यहां रथयात्रा की पूरी जिम्मेदारी केवल महिलाओं के हाथ में होती है. यहां कई धार्मिक अनुष्ठान होते हैं.

बंडामुंडा. रेलनगरी बंडामुंडा के डीजल कॉलोनी में जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में चल रहा है. मंदिरों में सजावट और रथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जोश देखते ही बन रहा है. रेलनगरी बंडामुंडा की जगन्नाथ रथ यात्रा पिछले तीन सालों से अनोखी हो रही है. डीजल कॉलोनी के रथ पूजा का सारा नेतृत्व महिला सदस्य द्वारा किया जाता है. महिला सदस्यों में तृप्तिमई सोई और महिला समिति के सदस्यों की देखरेख में होने वाली रथ यात्रा में विभिन्न विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होंगे. अगले तीन से चार दिनों के भीतर रथ का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इसे लेकर महिला सदस्य तृप्तिमई सोई ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल होता है, उसके जीवन में सभी दुख-दर्द खत्म हो जाते हैं. साथ ही भूल से हुए अपराधों के लिए भक्त क्षमा मांगकर अपने जीवन का नया अध्याय भी शुरू करते हैं. भगवान जगन्नाथ के दर्शन के बाद भक्तों को सुख-शांति के साथ अपना जीवन जीने के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती हैं. रथ पूजा कमेटी की अनिता महतो, लिली त्रिपाठी, लीना पसायत, पुष्पा मोहंती, संगीता महतो, सौदामिनी राउत, मालती कालंदी, बिनीता मुदूली, विनोदिनी पाणिग्राही, झरना पात्रो, पूर्णिमा उन्दंतराय, सश्मिता साहू, रुक्मिणी बाघ समेत अन्य योगदान दे रही हैं.

बसंती कॉलोनी समेत स्मार्ट सिटी में रथयात्रा की तैयारी जोरों पर

बसंती कॉलोनी स्थित जगन्नाथ मंदिर से सात जुलाई को महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जायेगी. इसे लेकर मंदिर परिसर के समक्ष रथ निर्माण का कार्य करने में कारीगर जुटे हैं. जिसमें रथ को तैयार करने के लिए कारीगराें की ओर से काफी मेहनत की जा रही है. मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों की देखरेख में रथ निर्माण का काम किया जाता है. जानकारी के अनुसार बसंती कॉलोनी जगन्नाथ मंदिर की ओर से प्रत्येक वर्ष रथयात्रा निकाली जाती है. इस रथयात्रा के लिए एक ही रथ का निर्माण किया जाता है. इस रथ में महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र का विग्रह रथ में पारंपरिक रीति-नीति के अनुसार लाकर विराजमान कराने के बाद रथयात्रा निकाली जाती है. यह रथयात्रा बसंती कॉलोनी जगन्नाथ मंदिर से निकलने के बाद बसंती कॉलोनी मुख्य सड़क से होकर मालगोदाम स्थित मौसीबाड़ी तक रथयात्रा निकाली जाती है. इस दौरान वहां पर विविध धार्मिक अनुष्ठानों से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है. बसंती कॉलोनी जगन्नाथ मंदिर के अलावा उदितनगर जगन्नाथ मंदिर, प्लांट साइट जगन्नाथ मंदिर, हनुमान वाटिका जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर-3 अहिराबंध जगन्नाथ मंदिर, नया बाजार जगन्नाथ मंदिर, झीरपानी जगन्नाथ मंदिर, कोयलनगर जगन्नाथ मंदिर समेत अन्य जगन्नाथ मंदिराें में भी रथयात्रा को लेकर रथ का निर्माण कार्य में कारीगर लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें