ओडिशा में सत्ता में आये, तो धान का समर्थन मूल्य 3100 करेंगे, महिलाओं को मिलेगी 1000 रुपये पेंशन : हिमंत बिस्वा सरमा

बणई स्थित बड़पुरनापानी बहुमुखी खेल मैदान में गुरुवार को भाजपा की चुनावी सभा को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने संबोधित किया. उन्होंने ओडिशा में भाजपा की सरकार बनने पर महिलाओं को 1000 रुपये पेंशन देने व धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर 3100 रुपये किये जाने की घोषणा की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 11:17 PM

राउरकेला. बणई स्थित बड़पुरनापानी बहुमुखी खेल मैदान में गुरुवार को भाजपा की चुनावी सभा को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने संबोधित किया. उन्होंने लोगों से भारत माता की जय का नारा भी लगवाया. उन्होंने जय जगन्नाथ का नारा लगाने के साथ ओडिया में नमस्कार के साथ अपने भाषण की शुरुआत की. हिमंत बिस्वा सरमा ने बीजद व पांडियन पर करारा हमला करने के साथ कमल फूल के चुनाव चिह्नों पर वोट देकर लोकसभा उम्मीदवार जुएल ओराम तथा विधायक प्रत्याशी सेवती नायक को जिताने की अपील लोगों से की. साथ ही कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद एक महीने के अंदर पुरी श्रीमंदिर के रत्न भंडार की चाबी को सार्वजनिक किया जायेगा. सुभद्रा योजना में महिलाओं को एक हजार रुपये पेंशन, धान का समर्थन मूल्य 3100 तक बढ़ाया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने बणई के निवासियों को असम की अधिष्ठात्री देवी कामाख्या देवी के मंदिर आने का निमंत्रण दिया.

बीजद व पांडियन पर साधा निशाना

हिमंत बिस्वा सरमा ने गरीब कल्याण योजना में केंद्र सरकार की ओर से दिये जा रहे चावल को अपना बताकर बीजद द्वारा श्रेय लेने की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि गरीबों को चावल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे रहे हैं, नवीन सरकार खाली बैग बांट रही है. इसके बाद भी पांडियन इसका श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान मंच पर बणई विधानसभा की प्रार्थी सेवती नायक समेत बणई प्रभारी अमरेंद्रनाथ शर्मा, रमेश अग्रवाल, बणई के राजा वीरकिशोर इंद्रदेव देव, राजेंद्र देव, बणई सांगठनिक जिलाध्यक्ष मनोज प्रधान, कार्यक्रम के संयोजक चेतन, जिला सचिव अभिराम महाकुड़, राहासबिहारी प्रधान, पूर्व सरपंच तथा प्रचारक कमेटी के अध्यक्ष परमेश्वर साहू, केंद्रीकला सरपंच उग्रसेन किसान आदि उपस्थित थे.

ओडिशा में विकास के लिए भाजपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार काे झारसुगुड़ा जिला में भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया. वे सुबह 10 बजे झारसुगुड़ा स्थित वीर सुरेंद्र साय एयरपोर्ट पहुंचे. यहां पर भाजपा के संतोष यादव, शिवम टेबरीवाल, विनय मोदी, पद्मिनी पटेल, आदित्य साहू व अनमोल मल्होत्रा ने बुके देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद हिमंत बिस्वा सरमा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से सीधे ब्रजराजनगर विधानसभा क्षेत्र के बेलपहाड़ रवाना हुए. जहां उन्होंने भाजपा प्रार्थी सुरेश पुजारी के पक्ष में चुनावी सभा कर प्रचार किया. उन्होंने ओडिशा में विकास के लिए भाजपा के उम्मीदवारों को जिताने की अपील लोगों से की. सभा में बरगढ़ संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रदीप पुरोहित भी उपस्थित थे. वहां से वे सुंदरगढ़ के बणई व फिर बरगढ़ के अताबीरा में चुनावी सभा करने के बाद अपराह्न चार बजकर 10 मिनट पर हेलीकॉप्टर से झारसुगुड़ा एयरपोर्ट पहुंचे व यहां से विशेष विमान से भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version