18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच-214/520 पर पुल निर्माण में जुटे मजदूरों को हाइवा ने रौंदा, तीन की मौत, तीन गंभीर

एनएच-215/520 पर राजामुंडा बाइपास के पास पुल की मरम्मत का कार्य गुरुवार देर शाम चल रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार हाइवा ने यहां काम कर रहे मजदूरों को रौंद दिया, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.

राउरकेला. सुंदरगढ़ जिले के लहुणीपाड़ा थाना अंतर्गत राजामुंडा बाइपास चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-215/520 पर एक पुल के निर्माणकार्य में जुटे मजदूरों को गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे एक हाइवा ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मजदूरों को कुचलने के बाद तेज रफ्तार हाइवा एक खड़ी कैंपर से टकरा गया. तीन में से दो मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि एक ने अस्पताल ने दम तोड़ दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल तीन मजदूरों का इलाज चल रहा है. मृतकों की पहचान के-बलांग थाना क्षेत्र के दिलु पात्र, मदन मुंडारी और शुक्रा मुंडारी के रूप में हुई है.

11 मजदूर मरम्मत कार्य में थे नियोजित

राजामुंडा बाइपास चौक से होकर एक रास्ता वाया के-बलंगा राष्ट्रीय राजमार्ग 215/520 पर कोइड़ा की ओर गया है. राजामुंडा बाइपास रोड से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित एक पुल से कंक्रीट गिरने के कारण गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे निर्माण कंपनी द्वारा इसकी मरम्मत करायी जा रही थी. उक्त स्थान की मरम्मत के लिए निर्माण कंपनी ने सड़क के दोनों ओर मसाला मिला हुआ मेटल का ढेर लगा दिया था. एक तरफ सूचना बोर्ड लगा हुआ था. वहां करीब 11 मजदूर काम कर रहे थे, उनमें से 3/4 मजदूर ब्रेकर मशीन के जरिए पुल की छत तोड़ रहे थे और बाकी अन्य काम में जुटे थे. इसी दौरान राजामुंडा बाइपास पर एक हाइवा तेज गति से आया और मसाला मिले मेटल पर चढ़ने के बाद ब्रेकर मशीन पर काम कर रहे तीन मजदूरों को कुचल दिया. इसके बाद इस हाइवा ने पास ही खड़ी एक कैंपर को टक्कर मार दी, जिससे उसका पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

दो मजदूरों की मौके पर ही हो गयी थी मौत, एक ने अस्पताल में दम तोड़ा

ब्रेकर मशीन पर काम कर रहे केबलांग थाना क्षेत्र के दिलु पात्र और मदन मुंडारी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि शुक्रा मुंडारी को गंभीर हालत में लहुणीपाड़ा अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहां काम कर रहे करीब 11 मजदूरों में से कई ने भागकर जान बचायी. जबकि सुकांत मोहंती, अशोक जगदेव और रामसिंह मुंडा घायल हो गये, जिनका लहुणीपाड़ा अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंची लहुणीपाड़ा पुलिस ने शव जब्त कर बणई उप-जिला अस्पताल के मोर्ग हाउस में रखवा दिया है. दुर्घटना को अंजाम देनेवाला हाइवा का चालक फरार है. पुलिस एक मामला दर्ज जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें