राउरकेला स्टेशन में कार्यशाला में प्लास्टिक व ठोस कचरा प्रबंधन की मिली जानकारी

ओडिशा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की आंचलिक शाखा की ओर से विभागीय अतिरिक्त पर्यावरण वैज्ञानिक तथा आंचलिक अधिकारी डॉ अनूप कुमार मल्लिक की देखरेख में रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के परिप्रेक्ष्य में प्लास्टिक व ठोस कचरा प्रबंधन पर एक कार्यशाला राउरकेला रेलवे स्टेशन में आयोजित हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 11:54 PM

राउरकेला. ओडिशा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की आंचलिक शाखा की ओर से विभागीय अतिरिक्त पर्यावरण वैज्ञानिक तथा आंचलिक अधिकारी डॉ अनूप कुमार मल्लिक की देखरेख में रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के परिप्रेक्ष्य में प्लास्टिक व ठोस कचरा प्रबंधन पर एक कार्यशाला राउरकेला रेलवे स्टेशन में आयोजित हुई. इस कार्यशाला की अध्यक्षता स्टेशन मैनेजर प्रभाष दास ने की. उन्होंने स्टेशन परिसर को नियमित साफ रखने के लिए सफाई कर्मचारियों को परामर्श दिया.

स्टेशन में यात्रियों को जागरूक करने पर जोर

कार्यशाला में मुख्य अतिथि राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के उप-पर्यावरण अभियंता इंजीनियर विजय कुमार भोई ने प्लास्टिक व ठोस कचरा प्रबंधन के बारे में जानकारी प्रदान की. साथ ही इसे लेकर बने नियम व संशोधित कानून के बारे में भी बताया. स्टेशन में आनेवाले यात्री किस प्रकार प्लास्टिक की बोतल व पॉलीथिन यहां-वहां नहीं फेंकें, इसे लेकर उन्हें जागरूक करने पर जोर दिया गया. प्रारंभ में वाइएमएफआइ के महासचिव विवेकानंद दास ने अतिथियों का परिचय प्रदान करने के साथ स्वागत भाषण दिया. सभी ने पर्यावरण सुरक्षा को लेकर शपथ भी ग्रहण की. इस कार्यशाला में अन्य अतिथि के तौर पर विभागीय उप-पर्यावरण अभियंता चंद्रशेखर चौहान, रजत कुमार सेठी, एसइ रेलवे के चीफ कॉमर्शियल इंस्पेक्टर तपन कुमार मंडल, अतुल घोष, देवेश प्रसाद किसान, चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर वाइके सिंह ने शामिल होकर अपनी-अपनी बात रखी. इसमें जीआरपी, आरपीएफ, सफाई कर्मचारी व अन्य रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे.

स्टेशन की डिजिटल घड़ी की हुई मरम्मत

राउरकेला रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार में स्टेशन भवन के ऊपर लगी डिजिटल घड़ी खराब होने का समाचार रविवार को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. यह समाचार प्रकाशित होने के साथ ही स्टेशन प्रबंधक ने इसका संज्ञान लिया है तथा इस घड़ी की मरम्मत कर इसे दुरुस्त किया गया है. जिसके बाद अब यह डिजिटल घड़ी सही समय दिखाने लगी है. विदित हो कि शनिवार को यह डिजिटल घड़ी खराब होने को लेकर यात्रियों को हो रही परेशानी को लेकर प्रभात खबर के रविवार के अंक में इसे स्थान दिया गया था. यह घड़ी खराब होने से स्टेशन आनेवाले यात्रियों को समय की सटीक जानकारी नहीं मिल पाने से किस प्रकार परेशानी झेलनी पड़ती है, इसका उल्लेख किया गया था. रविवार को यह समाचार प्रकाशित होने के साथ स्टेशन प्रबंधक ने इसका संज्ञान लिया है तथा कारीगर लगाकर इस घड़ी को दुरुस्त कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version