Sambalpur News: अनुशासित जीवनशैली व जागरूकता से होगा एड्स से बचाव
Sambalpur News: बामड़ा के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में रविवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया. इस दौरान रक्तदान शिविर समेत कई कार्यक्रम आयोजित हुए.
Sambalpur News: बामड़ा ट्रस्ट फंड कॉलेज के यूथ रेडक्रॉस रेड रिबन क्लब की ओर से रविवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया. कॉलेज के सभा गृह में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनीति विभाग के मुख्य अध्यापक संतोष कुमार नायक ने की. यूथ रेड क्रॉस के सलाहकार अध्यापक प्रदीप्त कुमार साहू ने एड्स रोग के कारण और इससे बचाव पर अपना विचार व्यक्त किया. वक्ताओं ने 18 साल से अधिक सभी युवाओं, छात्रों को रक्तदान करने की सलाह दी. एड्स दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के श्रेष्ठ चयनित छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किया. अंग्रेजी विभाग के अध्यापक श्यामसुंदर साहू ने कार्यक्रम का संचालन किया. अध्यापक संजीव बेहेरा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
छात्र-छात्राओं को एड्स के कारण व बचाव की मिली जानकारी
बामड़ा ब्लॉक अंतर्गत पंचायत जनता हाइस्कूल, सागरा में प्राचार्य अमित्र बिस्वाल की अध्यक्षता में विश्व एड्स दिवस मनाया गया. वक्ताओं ने एड्स की बीमारी की भयावहता और इसके रोकथाम के लिए क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, इसके बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया. इस दौरान विविध प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत किये गये.
वासुदेव गोदावरी डिग्री कॉलेज में लगा रक्तदान शिविर
बामड़ा ब्लॉक अंतर्गत बासुदेव गोदावरी डिग्री कॉलेज,केसाईबहाल में रेड रिबन क्लब और यूथ रेड क्रॉस के संयुक्त कार्यक्रम में प्रिंसिपल दयासागर प्रधान की अध्यक्षता में विश्व एड्स दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता जीव विज्ञान विभाग के मुख्य विनोद बिहारी प्रूसेठ ने एड्स रोग के कारण और निवारण पर जानकारी साझा की.
रेड रिबन क्लब ने निकाली जागरूकता रैली
विश्व एड्स दिवस पर कुचिंडा कॉलेज के यूथ रेडक्रॉस और रेड रिबन क्लब की ओर से जागरूकता रैली निकालने के साथ नगर परिक्रमा की गयी. कॉलेज के सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में प्रिंसिपल सुचित्रा मिश्र ने छात्र-छात्राओं को एड्स रोग को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए जागरूक किया. यूथ रेडक्रॉस अधिकारी दिव्य नाग ने रेड रिबन क्लब के गठन और उद्देश्य को लेकर जानकारी साझा की. अध्यापक भिकारी ओराम ने अनुशासित जीवन शैली से एड्स रोग की रोकथाम होने की बात कही. अध्यापिका मंजुश्री दास ने एड्स मरीजों से नहीं, बल्कि एड्स से दूरी बनाये रखने पर जोर दिया. एड्स दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के श्रेष्ठ चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है