Rourkela News : अश्लील वीडियो वायरल के आरोप में गिरफ्तार युवक कोर्ट से फरार
अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को किया था गिरफ्तार
Rourkela News : बिसरा थाना अंचल में मंगलवार को सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस के हाथों गिरफ्तार आरोपी कोर्ट से फरार हो गया है. पुलिस ने छानबीन जारी रखी है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका सुराग नहीं मिल पाया है. जानकारी के अनुसार इस मामले में गिरफ्तार राजू महतो को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस कोर्ट में पेश करने ले गयी थी. लेकिन वहां से वह फरार हो गया. पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य स्थानों पर खोजबीन जारी रखी है. विदित हो कि आरोपी ने एक युवती काे शादी करने का झांसा देकर उससे संबंध रखा था. लेकिन बाद में उसका अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम में वायरल कर दिया, जिससे पीड़िता ने सोमवार को इसकी शिकायत थाना में की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है