केंद्रीय कोयला सचिव से मुलाकात में बोले सीएम-युवाओं को मिले रोजगार, प्रदूषण कम किया जाये

केंद्रीय कोयला सचिव ने ओडिशा के मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. सीएम ने राज्य के युवाओं को सार्वजनिक उपक्रमों में रोजगार देने के लिए कहा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 12:29 AM

भुवनेश्वर. केंद्रीय कोयला सचिव अमृत लाल मीणा ने बुधवार देर शाम लोक सेवा भवन में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से शिष्टाचार भेंट की. श्री मीणा के साथ कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद और नवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन और महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के चेयरमैन भी मौजूद थे. चर्चा के दौरान श्री मीणा ने कहा कि देश के कुल कोयला उत्पादन का 20 प्रतिशत अकेले ओडिशा से प्राप्त होता है. इसलिए, कोयला मंत्रालय ओडिशा के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिशा में निर्देश दिये हैं. बैठक में कोयला सचिव श्री मीणा ने ओडिशा में चल रही विभिन्न परियोजनाओं एवं नयी परियोजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विशेषकर नयी परियोजनाओं में आधुनिक तकनीक का उपयोग कर प्रदूषण को यथासंभव कम करने पर जोर दिया जा रहा है.

खेल बुनियादी ढांचे के विकास को धन उपलब्ध करायेगा एमसीएल

चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री मोहन माझी ने एमसीएल और अन्य केंद्रीय कोयला सार्वजनिक उपक्रमों में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने पर जोर दिया. उन्होंने तालचेर मेडिकल कॉलेज एमसीएल के सहयोग से शीघ्र कार्यान्वयन करने के लिए कहा. इसके साथ ही सीएसआर फंड में स्थानीय क्षेत्र के विकास को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक में यह बताया गया कि एमसीएल राज्य में खेल बुनियादी ढांचे, पर्यटन और अन्य क्षेत्रों के विकास के लिए धन उपलब्ध करायेगा. बैठक में मुख्य सचिव मनोज आहूजा व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

राज्य में अब नयी शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी : आबकारी मंत्री

राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य में अब नयी शराब दुकानें नहीं खोली जायेंगी. राज्य के आबकारी और कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने गुरुवार को यह घोषणा की. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य में अवैध शराब की बिक्री रोकना एक बड़ी चुनौती है. अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए भी सरकार द्वारा योजना बनायी जा रही है. उन्होंने कहा कि उसी आधार पर नीति में बदलाव किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में आमूल-चूल परिवर्तन किये जायेंगे. श्री हरिचंदन ने कहा कि आगामी वर्ष जो आबकारी नीति सरकार द्वारा तैयार की जायेगी, उसमें गैरकानूनी शराब को रोकने के लिए भी आवश्यक प्रावधान किये जायेंगे.

भुवनेश्वर में खाद्यान्न एटीएम ‘अन्नपूर्ति’ का उद्घाटन

ओडिशा के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कृष्णचंद्र पात्र ने गुरुवार को भुवनेश्वर के मंचेश्वर में खाद्यान्न एटीएम ‘अन्नपूर्ति’ का उद्घाटन किया. इस एटीएम में 24 घंटे चावल/गेहूं उपलब्ध रहेगा. इस अनोखे एटीएम का उद्घाटन करते हुए मंत्री श्री पात्र ने कहा कि खाद्यान्न एटीएम की सफलता से धोखाधड़ी करने वाले पीडीएस डीलरों से उपभोक्ता बच सकेंगे. उन्होंने कहा कि अगर यह एटीएम सफलतापूर्वक काम करता है, तो आने वाले दिनों में इसे राज्य के सभी जिलों और ब्लॉकों में खोला जायेगा. खाद्यान्न एटीएम सुविधा से एक बार में 25 किलो चावल/गेहूं निकाला जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version