18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Opium Smuggling: झारखंड से 3 किलो 200 ग्राम अफीम के साथ पांच तस्कर अरेस्ट, हजारीबाग पुलिस ने भेजा जेल

Opium Smuggling: झारखंड के हजारीबाग जिले से पुलिस ने 3 किलो 200 ग्राम अफीम के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर इन्हें दबोचा.

Opium Smuggling: हजारीबाग (शंकर प्रसाद): झारखंड के हजारीबाग जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसपी की गुप्त सूचना पर शहर के ओकनी तालाब के निकट पांच तस्करों के पास से 3 किलो 200 ग्राम अफीम पुलिस ने बरामद की है. इसके साथ ही पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद अफीम की कीमत पांच लाख बतायी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद अफीम का मूल्य 15 लाख बताया जा रहा है. सभी तस्करों पर लोहसिंघना थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन्हें जेल भेज दिया गया. एसपी अरविंद कुमार सिंह ने ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हजारीबाग जिले को नशामुक्त बनाने में पुलिस जुटी हुई है.

छापेमारी कर की गयी अफीम बरामद
28 फरवरी की देर रात ओकनी तालाब के निकट पांच अफीम तस्कर तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे. इसके आलोक में एसपी अरविंद कुमार सिंह ने टीम गठित की. सदर एसडीपीओ, आईपीएस कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. तालाब के दोनों ओर की सड़क को पुलिस ने घेर लिया और छापेमारी शुरू की. इस क्रम में तीन मोटरसाइकिल पर सवार पांच तस्करों को पुलिस ने पकड़ लिया. मोटरसाइकिल की तालाशी लेने पर युवकों के पास से प्लास्टिक में रखी तीन किलो दो सौ ग्राम अफीम बरामद कर ली गयी.

Also Read: ईडी ने छापामारी की, तो हजारीबाग की 12 महिलाओं के खाते में डाल दिये 3.90 करोड़

सभी अफीम तस्कर चतरा के ही हैं
पकड़े गए सभी अफीम तस्कर चतरा जिले के पत्थलगढ़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनमें डेकाटांड़ के सुखराम मुंडा (पिता बिरसा मुंडा), तेतरिया गांव के हरीश कुमार (पिता सुरेश दांगी), अभिषेक कुमार (पिता निर्मल दांगी), लोम्बोइया गांव के निकेतन कुमार (पिता बिनोद दांगी) और पलाटी बेड़ा के लकराई मुंडा (पिता सोमा मुंडा) शामिल हैं. सभी पर लोहसिंघना थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन्हें जेल भेज दिया गया. पकड़े गए तस्करों के पास से तीन किलो दो सौ ग्राम अफीम, दो बुलेट मोटरसाइकिल, एक आपाची मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल, अफीम तौलने की मशीन जब्त की गयी है.

Also Read: Cyber Crime: रांची में भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच से पहले 3 साइबर आरोपी गिरफ्तार, एक दर्जन मोबाइल समेत कई गैजेट्स जब्त


पकड़े गए तस्कर हजारीबाग में पैडलर को बेचते थे अफीम
एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि चतरा जिले के अफीम तस्कर हजारीबाग में पैडलरों को अफीम बेचते थे. पैडलर अफीम की पुड़िया बनाकर शहर स्थित लॉज, प्लस टू स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के आसपास बेचा करते हैं. जब्त अफीम का बाजार मूल्य पांच लाख और अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य 15 लाख आंकी गयी है. एसपी ने कहा कि सभी आरोपी पूर्व में भी हजारीबाग शहर, बरही, चौपारण, डेमोटांड़ समेत कई इलाकों में अफीम बेचते थे. पुलिस को इसकी सूचना लगातार मिल रही थी. अफीम कारोबारियों पर पुलिस नजर बनाए हुए थी. इसी का परिणाम है कि पुलिस ने पांच तस्करों के साथ अफीम को बरामद किया है. एसपी ने कहा कि हजारीबाग जिले को नशामुक्त जिला बनाने में पुलिस जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें