22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: पलामू के 68 राशन डीलरों के लाइसेंस सस्पेंड, शोकॉज, कार्डधारियों को राशन नहीं देने का आरोप

Ration Dealer: पलामू जिले के 68 राशन डीलरों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं. इन्हें शोकॉज किया गया है. इन पर कार्डधारियों को खाद्यान्न से वंचित रखने का गंभीर आरोप है.

Ration Dealer: मेदिनीनगर, चंद्रशेखर सिंह: झारखंड के पलामू जिले के 68 डीलरों को कार्डधारियों को खाद्यान्न से वंचित रखने, माह नवंबर 2022 से मार्च 2023 के बीच खाद्यान्न वितरण करने के बाद अवशेष खाद्यान्न की मात्रा से मई 2023 में ससमय खाद्यान्न वितरण का कार्य पूर्ण नहीं किये जाने के कारण विक्रेताओं की अनुज्ञप्ति को निलंबित करने का आदेश दिया गया है. मालूम हो कि 27 फरवरी को निदेशक खाद्य एवं उपभोक्ता मामले निदेशालय रांची की अध्यक्षता में आपूर्ति से संबंधित संचालित योजनाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई थी. इस बैठक में मई 2023 का ग्रीन राशन कार्ड धारी को खाद्यान्न वितरण की समीक्षा में पाया गया था कि वितरण का प्रतिशत काफी कम है. जिसका विभाग द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए विक्रेताओं के द्वारा अपने कार्यों में अभिरुचि नहीं लेने का आरोप लगाया है, जिस कारण निदेशालय स्तर से आदेश देने के बाद जिले में 68 डीलरों को निलंबित कर दिया है.

डीएसओ ने किया शोकॉज
निदेशालय के निर्देश के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलर से एक सप्ताह के अंदर में स्पष्टीकरण का जवाब मांगा गया है. नहीं तो अनुज्ञप्ति रद्द कर दी जाएगी. साथ हीं संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि निलंबित विक्रेताओं की अनुज्ञप्ति संबद्ध किए जाने के लिए नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का प्रस्ताव अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

और पढ़ें: चंपाई सोरेन ने दी 456.6 करोड़ की पलामू पाईपलाइन सिंचाई योजना की सौगात, बोले- आदर्श झारखंड बनाएंगे

इनके लाइसेंस सस्पेंड
जिन डीलरों का लाइसेंस निलंबित किया गया है, उनमें विश्रामपुर के गंगाधर विश्वकर्मा, महिला जागरण एसएचजी, प्रेमचंद राम चैनपुर प्रखंड के आदर्श एसएचजी, आजाद अंसारी, अल्पसंख्यक एमएसएचजी, छतरपुर प्रखंड के पुष्पा कुंवर, अजय कुमार सिंन्हा, बजरंग महिला एसएचजी, हैदरनगर के आदर्श महिला एसएचजी, अखिलेश कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, हरिहरगंज प्रखंड के अजय कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, हुसैनाबाद के संजय कुमार कोसी, अरविंद विश्वकर्मा, विपिन कुमार सिंह, लेस्लीगंज के अर्जुन राम, गरीब नवाज एसएचजी, जय मां काली एसएचजी, पाटन के रजनी विकास केंद्र, ललन प्रसाद यादव, मनोरमा कुंवर, मनातू के नागेंद्र प्रसाद, सूर्यमुखी महिला एसएचजी, प्रभात महिला एसएचजी, सदर मेदनीनगर के नारायण राम, धर्मेंद्र कुमार, लव तिवारी, मोहम्मदगंज के जावेद खान, नागेंद्र प्रसाद गुप्ता, सत्येंद्र नारायण सिंह, नावाबाजार के लक्ष्मी महिला एसएचजी, मदन कुमार रवि, मनोज कुमार राम, नौडीहा बाजार के कुंज बिहारी सिंह, संजीत कुमार, उपेंद्र कुमार सिंह, पड़वा के वीर अभिमन्यु सिंह, दिलीप कुमार महतो, गणेश सिंह, पांडु के अशोक कुमार पांडे, महादेव राम, राम पुकार सिंह, पांकी के आलोक रंजन, अयोध्या प्रसाद, राम प्रसाद गुप्ता, पिपरा के नरेश प्रसाद सिंह, चितरंजन राम, संगीता स्वयं सहायता समूह, सतबरवा के लक्ष्मी एसएचजी, संचय समिति एसएचजी, तरहसी के अजय कुमार सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह, नमिता देवी, ऊंटारी रोड के जागृति एसएचजी, सहारा एसएचजी, सुग्रीव राम, हुसैनाबाद शहरी क्षेत्र के विनोद पासवान, नरेश प्रसाद, प्राची कुमारी, मेदिनीनगर निगम के मदन गोपाल, मंगल सिंह, गोपाल प्रसाद गुप्ता, बिश्रामपुर शहरी क्षेत्र के लक्ष्मी महिला एसएचजी, पुनीत कुमार शुक्ला व राजेश्वर प्रसाद यादव का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें