Pallavi Dempo: 1400 करोड़ की मालकीन हैं गोवा से बीजेपी उम्मीदवार पल्लवी डेम्पो, लग्जरी कारें और लंदन-दुबई में अपार्टमेंट
Pallavi Dempo: दक्षिण गोवा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार पल्लवी डेम्पो इस समय काफी सुर्खियों में हैं. चुनाव लड़ने के साथ-साथ पल्लवी अपनी संपत्ति को लेकर सोशल मीडिया में लगातार ट्रेंड कर रही हैं.
Pallavi Dempo: दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और डेम्पो इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक पल्लपी डेम्पो ने 16 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद से ही पल्लवी लगातार सुर्खियों में हैं. उन्होंने जो हलफनामा दायर किया है, उसमें उन्होंने खुद को करोड़पति उम्मीदवार बताया है. उन्होंने बताया कि उनके पास करीब 1400 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. 119 पेज के हलफनामे में उन्होंने बताया, पति श्रीनिवास डेम्पो के साथ उनकी कुल संपत्ति लगभग 1400 करोड़ रुपये हैं.
पल्लवी डेम्पो का लंदन और दुबई में अपार्टमेंट
पल्लवी द्वारा दायर हलफनामे के अनुसार देश में संपत्ति होने के साथ-साथ दुबई बौर लंदन में उनके नाम पर अपार्टमेंट है. उनके पास 255.4 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. जबकि उनके पति के नाम पर करीब 994 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. बताया जा रहा है, पल्लवी और उनके पति के नाम पर दुबई में जो अपार्टमेंट है, वह 2.5 करोड़ रुपये का है. वहीं लंदन में जो अपार्टमेंट है, उसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है.
पल्लवी के पास कई लग्जरी गाड़ियां
पल्लवी ने जो हलफनामा दायर किया है, उसमें अनुसार उनके नाम पर तीन मर्सिडीज बेंज कारें हैं. जिसकी कीमत 39.84 करोड़ रुपये बतायी जा रही है. जबकि उनके पास कैडिलैक कार भी है, जिसकी कीमत 30 लाख रुपये है.
Also Read: ‘ये तो मोदी है घर में घुस कर मारेगा’, महाराष्ट्र की रैली में बोले पीएम नरेंद्र मोदी
2022-23 में 10 करोड़ रुपये का आईटी रिटर्न फाइल की थी पल्लवी
बताया जा रहा है कि दक्षिण गोवा से बीजेपी उम्मीदवार पल्लवी डेम्पो ने 2022-23 में 10 करोड़ रुपये का आईटी रिटर्न फाइल किया था. जबकि उनके पति श्रीनिवास डेम्पो ने 11 करोड़ रुपये का रिटर्न फाइल किया था.
पल्लवी डेम्पो का सामना कांग्रेस के विरियातो फर्नांडीस से
बीजेपी उम्मीदवार पल्लवी डेम्पो का दक्षिणी गोवा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विरियातो फर्नांडीस से है. दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से वर्तमान में कांग्रेस के फ्रांसिस्को सरदिन्हा सांसद हैं. गोवा की दोनों सीट पर सात मई को मतदान होगा.
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का दावा, गोवा की दोनों सीट पर होगी बीजेपी की बड़ी जीत
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दावा किया और कहा, हम उत्तर गोवा में एक लाख वोट से और दक्षिणी गोवा में 60,000 वोट के अंतर से जीतेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के घोषणापत्र में कई गारंटी दी हैं. उन्होंने कहा, गोवा की जनता ने भी गारंटी दी है कि वे भाजपा के दोनों उम्मीदवारों को चुनेंगे.