Bihar News: आरा में गेंहू काट रहे किसानों पर तेंदुए ने किया हमला, पुलिस ने लोगों को घर में रहने की दी नसीहत

Bihar News: बिहार में फिर एकबार तेंदुआ को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. इस बार भोजपुर में तेंदुए ने दस्तक दी है.जिले के कोईलवर प्रखंड के सोनघाटा बधार में आए तेंदुआ को देख अफरातफरी मची हुई है. सोमवार को अहले सुबह पांच बजे के करीब लोगों ने खेतों में तेंदुए को भ्रमण करते हुए देखा […]

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 15, 2024 11:13 AM
an image

Bihar News: बिहार में फिर एकबार तेंदुआ को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. इस बार भोजपुर में तेंदुए ने दस्तक दी है.जिले के कोईलवर प्रखंड के सोनघाटा बधार में आए तेंदुआ को देख अफरातफरी मची हुई है. सोमवार को अहले सुबह पांच बजे के करीब लोगों ने खेतों में तेंदुए को भ्रमण करते हुए देखा तो उनके होश उड़ गए. तेंदुए ने गेहूं की कटनी कर रहे कई लोगों को अपने हमले से घायल भी कर दिया. किसी तरह अपनी जान बचाकर लोग भागे.

खेत में काम कर रहे किसानों पर हमला

स्थानीय लोगों ने कोईलवर सोन नदी की ओर से तेंदुए के आने की बात बताई है. बताया कि तेंदुए ने अचानक खेतों में काम कर रहे लोगों पर अटैक कर दिया. इस हमले में तेंदुए ने धर्मपुर की एक महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया तो वहीं स्थानीय बधार में कुछ लोगों को घायल किए जाने की जानकारी मिली है. वहीं तेंदुए के हमले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ साथ ही वन विभाग की टीम के भी मौके पर पहुंचने की सूचना है.

महिला समेत कई लोगों को तेंदुए ने किया जख्मी

तेंदुए के इस हमले में कटनी करने जा रही पटखौलिया निवासी बिजली कहार की पत्नी आशा देवी घायल हो गयी है. बताया जा रहा है कि उनके कंधे, हाथ व पीठ पर झपट्टा मारकर तेंदुए ने जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में आरा सदर अस्पताल उन्हें भेजा गया.स्थानीय अर्जुन यादव को भी तेंदुए ने अपने पंजे से घायल किया है.

लोगों को घर में रहने की नसीहत

वहीं भोजपुर में तेंदुए की एंट्री के बाद लोगों को सतर्क किया जा रहा है. पुलिस माइक से एहतियात बरतते हुए लोगों को घर में रहने की नसीहत दे रही है. जबकि वन विभाग द्वारा जाल की सहायता से घेरने की कवायद हो रही है. पटना से रेस्क्यू टीम बुलाई जा रही है. वहीं लोग इस घटना के बाद से डरे सहमे हुए हैं और तेंदुए के पकड़े जाने का इंतजार कर रहे हैं. जख्मी लोगों का अस्पताल में इलाज कराया गया.

Exit mobile version