VIDEO: पूर्णिया सीट की राजनीति गरमायी, RJD में बीमा की एंट्री, पप्पू यादव ने भी ठोकी ताल..

पूर्णिया सीट पर दावेदारी बढ़ गयी है और अब इस लोकसभा की राजनीति और गरमा गयी है. जानिए ताजा हलचल..

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 24, 2024 11:13 AM

बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर महागठबंधन के अंदर राजनीति और अधिक गरमा गयी है. अभी तक इस सीट पर कांग्रेस की दावेदारी मजबूत लग रही थी. इस बीच शनिवार को रुपौली विधायक बीमा भारती ने जदयू से खुद को अलग करके राजद का दामन थाम लिया. तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने पूर्णिया से ताल ठोकने की इच्छा जता दी. जिसके बाद पप्पू यादव ने भी सोशल मीडिया के जरिए एक संदेश दिया और साफ ऐलान किया कि वो पूर्णिया किसी कीमत पर नहीं छोड़ सकते. जिसके बाद अब इस सीट को लेकर भी संशय की स्थिति बन गयी है.

Next Article

Exit mobile version