14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के पूर्णिया संसदीय सीट की लड़ाई क्यों हो गयी रोचक? जानिए महागठबंधन की टेंशन क्यों बढ़ती जा रही…

बिहार के पूर्णिया संसदीय सीट का मुकाबला रोचक हो चुका है. जानिए महागठबंधन की क्या है टेंशन..

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में नॉमिनेशन की आखिरी तिथि गुरुवार को ही है. बिहार में एनडीए ने सीट बंटवारे से लेकर उम्मीदवार तक तय कर लिए हैं लेकिन महागठबंधन का पेंच अभी नहीं सुलझा है. सीमांचल की पूर्णिया संसदीय सीट अभी सुर्खियों में बनी हुई है. कांग्रेस और राजद में टकराव इसकी वजह है. एनडीए ने जदयू के संतोष कुशवाहा को फिर से मैदान में उतारा है जो अब गुरुवार को नामांकन करेंगे. लेकिन महागठबंधन में सीट शेयरिंग का विवाद अब और गहराता जा रहा है. पूर्णिया से राजद ने बीमा भारती को टिकट दे दिया है. जबकि पप्पू यादव भी इसी सीट से लड़ने के लिए अड़े हुए हैं.

महागठबंधन में सर फुटव्वल जारी..

पूर्णिया सीट पर अभी जदयू का कब्जा है. एनडीए को इस सीट से जीत पिछले चुनाव में मिली थी. मैदान में फिर एकबार सांसद ही उतारे गए हैं. इसबार पूर्णिया का जंग कौन जीतेगा, यह सवाल तो चुनाव के बाद आने वाले परिणाम से तय होगा लेकिन अभी महागठबंधन का आपस में ही सर फुटव्वल जारी है. विपक्षी खेमे में चल रही इस जंग ने बेशक महागठबंधन की ही चिंता को बढ़ायी है. एकतरफ कांग्रेस के उम्मीदवार पप्पू यादव इस सीट से ही चुनाव लड़ने के लिए अड़ चुके हैं और पूर्णिया में डटे हैं तो दूसरी ओर लालू यादव ने जदयू छोड़कर राजद का दामन थामने वाली रुपौली की विधायक बीमा भारती को पूर्णिया से टिकट दे दिया है.

पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ने पर अड़े

पप्पू यादव पिछले कई महीने से पूर्णिया में पसीना बहा रहे हैं. पिछली बार मधेपुरा से पप्पू यादव को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उनकी हार हुई थी. वो पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार बनकर दो बार सांसद बने हैं इसलिए उन्हें पूर्णिया से जीत की उम्मीद है और ये बड़ी वजह है कि वो पूर्णिया से ही लड़ना चाहते हैं. पप्पू यादव ने हाल में ही अपनी जाप पार्टी का कांग्रेस में विलय कराया है. पप्पू यादव ने बड़ा खुलासा किया था कि लालू यादव उन्हें राजद में शामिल कराना चाहते थे और लालू यादव ने उन्हें पूर्णिया के बदले मधेपुरा से लड़ने के लिए कहा था. लेकिन उनके प्रस्ताव को उन्होंने ठुकरा दिया था. पप्पू यादव ने साफ शब्दों में कहा है कि वो दुनिया छोड़ देंगे लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे.

दूसरे फेज में पूर्णिया में मतदान, अधिसूचना गुरुवार को हो रही जारी

बिहार में महागठबंधन की सीटों के बंटवारे पर जो संशय बना हुआ है वो गुरुवार को साफ हो सकता है. तेजस्वी यादव ने मल्लिकार्जुन खरगे से भी मुलाकात की है. तेजस्वी यादव ने मीडिया के समक्ष दावा भी किया है सीट शेयरिंग में कोई पेंच नहीं है और सभी साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे. जिसके बाद अब गुरुवार का दिन बेहद अहम माना जा रहा है. बता दें कि पूर्णिया सीट पर मतदान दूसरे फेज में 26 अप्रैल को होना है. इसकी अधिसूचना आज यानी गुरुवार को जारी होगी. 4 अप्रैल तक नामांकन करा सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें