लालू यादव के 2 ऑफर को ठुकराकर कांग्रेस में गए थे पप्पू यादव, मुलाकात में हुई बातचीत का किया खुलासा..

Bihar Politics: पप्पू यादव ने लालू यादव से हुई मुलाकात का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि लालू यादव ने उन्हें ऑफर दिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 24, 2024 12:44 PM

बिहार में महागठबंधन के बीच अब खींचतान जारी है. सीट शेयरिंग का पेंच अभी सुलझ नहीं सका है. राजद अपने अनुसार एकतरफा फैसला ले रही है और कांग्रेस व वामदल की परेशानी इससे बढ़ी हुई है. कई ऐसे सीटों पर राजद ने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं जो कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है. वहीं अब पूर्णिया सीट पर भी घमासान मचा हुआ है. बीमा भारती ने राजद का दामन थामा तो पप्पू यादव ने ट्वीट करके पूर्णिया से ही ताल ठोकने का ऐलान कर दिया. इधर, पप्पू यादव ने बड़ा खुलासा किया है. जाप का कांग्रेस में विलय कराने से पहले लालू यादव हुई मुलाकात में क्या ऑफर राजद सुप्रीमो ने उन्हें किया था.ये पप्पू यादव ने खुलकर बताया है.

कांग्रेस में जाप पार्टी का कराया विलय

पप्पू यादव ने हाल में ही अपनी पार्टी जाप का विलय कांग्रेस में कराया है. दिल्ली में उन्होंने अपने बेटे समेत कांग्रेस का दामन थामा. इससे पहले पप्पू यादव ने पटना में राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की थी. तेजस्वी यादव भी इस मुलाकात के दौरान साथ थे. मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए पप्पू यादव ने कोसी-सीमांचल का जिक्र किया था और मिलकर भाजपा के खिलाफ उतरने की बात कही थी.

लालू यादव से बातचीत का किया खुलासा

पप्पू यादव ने लालू यादव से हुई मुलाकात में बातचीत का खुलासा किया है. उन्होंने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में दावा किया कि लालू यादव चाहते थे कि मैं मधेपुरा से चुनाव लड़ूं लेकिन मैंने इसे ठुकरा दिया. पप्पू यादव ने बताया कि उन्होंने लालू यादव से कहा कि वो पूर्णिया नहीं छोड़ सकते. पप्पू यादव का दावा है कि लालू यादव चाहते थे कि वो राजद में शामिल हो जाएं.

पप्पू यादव का ट्वीट

पप्पू यादव ने शनिवार को एक ट्वीट किया कि दुनिया छोड़ देंगे, पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे. इसे लेकर उन्होंने कहा कि अगर मुझे चुनाव लड़ना हुआ तो मैं पूर्णिया से चुनाव लड़ूंगा और कहीं से नहीं. बता दें कि पप्पू यादव के पूर्णिया से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज रही. उन्होंने हमेसा कोसी-सीमांचल की राजनीति का जिक्र किया है. पप्पू यादव कई महीनों से पूर्णिया में चुनाव की तैयारी करते रहे हैं. पूर्णिया में उन्होंने डोर टू डोर कैंपेन से लेकर रैली तक का आयोजन किया है. वहीं कांग्रेस में शामिल होने के बाद सीट शेयरिंग की खींचतान के बीच राजद ने जदयू की विधायक बीमा भारती को अपने खेमे में शामिल कर लिया तो पूर्णिया की राजनीति और गरमा गयी.

Next Article

Exit mobile version