13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंदे भारत ट्रेन से अब 6 घंटे में पहुंचेंगे पटना से अयोध्या, लखनऊ की यात्रा में भी 4 घंटे की होगी बचत

पटना से अयोध्या और लखनऊ के सफर में अब 4 घंटे की बचत होगी. वंदे भारत ट्रेन जानिए कब से चलेगी..

Patna To Ayodhya Vande Bharat: पटना से अयोध्या जाकर रामलला का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. श्रद्धालु पटना-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन से मात्र छह घंटे में ही पटना से अयोध्या पहुंच जायेंगे. जबकि आठ घंटे 45 मिनट में यह ट्रेन लखनऊ पहुंचेगी. ट्रेन की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. जानकारों के अनुसार ट्रेन नंबर 22345 पटना गोमतीनगर वंदेभारत एक्सप्रेस शुक्रवार को छोड़ सप्ताह में छह दिन चलेगी. 12 मार्च को इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखायेंगे.

जानिए समय-सरिणी..

मंगलवार को पटना जंक्शन से यह ट्रेन सुबह 06 बजकर 05 मिनट पर खुलेगी. इसके बाद 6:45 बजे आरा, 07:20 पर बक्सर, 08:35 पर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 09:20 पर वाराणसी, 12:15 पर अयोध्या और 14:30 बजे लखनऊ स्थित गोमतीनगर स्टेशन पर पहुंचेगी. वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 22346 गोमतीनगर पटना वंदेभारत एक्सप्रेस गोमतीनगर से रात 15:20 बजे खुलेगी और संबंधित स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन दोपहर 23:45 पर पटना जंक्शन पहुंचेगी.

चार घंटे कम लग रहा है समय

वर्तमान में पटना जंक्शन से अयोध्या के लिए पटना कोटा, इंदौर पटना और फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन चलती है. ये ट्रेनें जंक्शन से लखनऊ तक की दूरी तय करने में करीब साढ़े 12 घंटे का समय लेती हैं. जबकि अयोध्या जाने में 10 घंटे लगते हैं. इसकी तुलना में वंदेभारत चार घंटे कम समय में ही अयोध्या व लखनऊ पहुंचायेगी. रेलवे बोर्ड की ओर से ट्रेन चलाने को लेकर पूर्व मध्य रेलवे को पत्र जारी कर दिया गया है.

न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के लिए भी ट्रेन

वहीं दूसरी ओर 12 मार्च को न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के लिए ट्रेन चलेगी. करीब 12 घंटे में यह ट्रेन जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार आदि स्टेशनों पर रुकते हुए पटना जंक्शन पहुंचेगी. यहां बता दें कि दोनों ट्रेनों का अब तक तीन बार सफल ट्रायल किया जा चुका है.

पीएम मोदी ये सौगात भी देंगे..

आरा-बलिया के बीच बनने वाली 62 किलोमीटर लंबी नयी रेल लाइन जल्द बनेगी. सर्वे होने के बाद निर्माण कार्य शुूरू हो जायेगा. वही सूत्रों की मानें, तो इसके अलावा पीएम पटना डीडीयू तीसरी लाइन, समस्तीपुर रेल मंडल की दो-दो परियोजनाओं दरभंगा-कुशेशरस्थान और सकरी-हसनपुर रेल लाइन के अलावा गतिशक्ति टर्मिनल, न्यू लाइन, डबल लाइन, जीसी, माॅल डिपो फैक्टरी की सौगात पीएम मोदी देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें