Petrol Pump Strike: राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने हड़ताल की घोषणा की है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए मूल्य वर्धित कर (वैट) में कटौती की मांग को लेकर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की दो दिवसीय हड़ताल शुरू होने से राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में इसका प्रभाव नजर आने लगा है. जयपुर में पेट्रोल पंप वीरान नजर आ रहे हैं. हड़ताल रविवार सुबह 6 बजे से शुरू हुई और 12 मार्च सुबह 6 बजे तक जारी रहेगी.
राजस्थान के लोग परेशान
पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की दो दिवसीय हड़ताल से लोग परेशान नजर आ रहे हैं. जयपुर के एक पंप में पेट्रोल भरवाने पहुंचे पप्पू सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि मैं बहुत दूर से आया हूं. ये पेट्रोल पंप भी बंद है. पिछले 2 घंटे से भटक रहा हूं. वहीं जयपुर के रहने वाले सुरेश कुमार ने कहा कि मैं रिद्धि-सिद्धि सर्किल से आया हूं. कहीं भी पेट्रोल की सप्लाई नहीं देखने को मिली. हम कामकाजी लोग हैं और हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिससे काफी परेशानी हो रही है. सभी पेट्रोल पंप बंद हैं.
हड़ताल का ऐलान क्यों
हड़ताल को लेकर राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संदीप बगेरिया ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की और कहा कि पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने अगले 48 घंटों के लिए सुबह 6 बजे से ‘नो परचेज, नो सेल’ हड़ताल का ऐलान किया है. इसका उद्देश्य पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमत पर सरकार का ध्यान आकर्षित करना है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में वैट बढ़ाए जाने से सूबे में पेट्रोल पंप संचालकों को लगातार नुकसान झेलना पड़ रहा है.
Petrol Diesel Price Today: झारखंड में फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर का नया रेट
संदीप बगेरिया ने कहा कि राजस्थान में वैट बढ़ाए जाने से पेट्रोल पंप संचालकों को लगातार घाटा हो रहा है. हमारी लंबे समय से मांग है कि वैट कम किया जाए लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल राजस्थान के मुकाबले काफी सस्ता बिक रहा है.