काशी और अयोद्धा घूमने की कर रहे प्लानिंग? आईआरसीटीसी लेकर आया जबरदस्त टूर पैकेज

IRCTC Tour Package: अगर आप इस समय अपने परिवार के साथ किसी पवित्र तीर्थस्थल घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके काम की है. आज हम आपको आईआरसीटीसी के एक जबरदस्त टूर पैकेज के बारे में बताने वाले हैं.

By Saurabh Poddar | May 8, 2024 3:54 PM

IRCTC Tour Package: अगर आप इस समय अपने परिवार या फिर दोस्तों के साथ किसी पवित्र तीर्थस्थल पर घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके काम की है. आज हम आपको आईआरसीटीसी के एक ऐसे जबरदस्त टूर पैकेज के बारे में बताने जा जिसका फायदा उठाकर आप बेहद ही कम कीमत पर अयोध्या और काशी जैसी जगहें घूम सकेंगे. आईआरसीटीसी की तरफ से पेश किया गया यह एक स्पेशल टूर पैकेज है जिसके तहत यात्रियों को काशी और अयोध्या घूमने का मौका दिया जाएगा. काशी से लेकर अयोध्या तक की यह जो जर्नी है वह ट्रेन के माध्यम से की जाएगी. सामने आयी जानकारी के अनुसार इस टूर की शुरुआत 18 मई से की जाएगी. चलिए इस टूर पैकेज से जुड़ी सभी बातों को डीटेल से जान लेते हैं.

रहने-खाने की कोई टेंशन नहीं

अगर आप आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को खरीदते हैं तो आपको रहने, खाने और गाइड की टेंशन लेने की जरुरत नहीं होगी. इस टूर पैकेज को खरीदने पर आपको ट्रैवल इंश्योरंस की सुविधा भी दी जा रही है. इस पैकेज को खरीदने पर आपको 7 दिन और 8 रातों तक काशी और अयोध्या घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर की शुरुआत बनारस से होगी. और यात्री अगर चाहें तो कोचुवेली – कोल्लम – चेंगन्नूर – कोट्टायम – एर्नाकुलम टाउन – त्रिशूर -ओट्टापलम – पलक्कड़ जंक्शन – पोदनूर जंक्शन – इरोड जंक्शन और सेलम जंक्शन से ट्रेन पर चढ़ सकते हैं. वहीं, उतरने के लिए सेलम जंक्शन – इरोड जंक्शन – पोदनूर जंक्शन – पलक्कड़ जंक्शन – ओट्टापलम – त्रिशूर – एर्नाकुलम टाउन – कोट्टायम – चेंगन्नूर – कोल्लम और कोचुवेली में से किसी एक को चुनना होगा.

Also Read: IRCTC Tour Package: पार्टनर के साथ करें कूर्ग और मैसूर की सैर, आईआरसीटीसी लेकर आया सस्ता टूर पैकेज

Also Read: Bike से लद्दाख जाने के बजाय IRCTC के इस टूर पैकेज का करें इस्तेमाल, बिल्कुल अलग होगी ट्रिप

Also Read: IRCTC Tour Package Nainital: चिलचिलाती धूप में चमचमाते सफेद बादलों में सैर कराती हैं नैनीताल की वादियां, जानें कितना होगा किराया

टूर पैकेज के लिए इतनी है कीमत

अगर आप इस टूर पैकेज को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें इस पैकेज का नाम BHARAT GAURAV- HOLY AYODHYA WITH KASHI है और इस पैकेज का कोड SZBG16 है. इस पैकेज को अगर आप खरीदते हैं तो इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति के हिसाब से 18,060 रुपये चुकाने होंगे. आप अगर चाहें तो पैकेज से जुड़ी बाकी सभी डीटेल्स https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SZBG16 पर विजिट कर हासिल कर सकते हैं.

Also Read: IRCTC Tour Package: सस्ते में केरल घूमने का मौका, रहने-खाने की भी कोई टेंशन नहीं

Next Article

Exit mobile version