Loading election data...

पहली बार किसी PM को फेस-टू-फेस देखेंगे गुमला के सिसई प्रखंडवासी, लोगों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह

गुमला जिले के सिसई प्रखंडवासी पहली बार किसी पीएम को फेस टू फेस देखेंगे. इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. प्रधानमंत्री को सुनने और देखने को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2024 7:25 AM

दुर्जय पासवान/प्रफुल भगत, गुमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार मई को गुमला जिले के सिसई प्रखंड आ रहे हैं. वे लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसमें लोहरदगा लोकसभा के पांच विधानसभा मांडर, लोहरदगा, बिशुनपुर, गुमला व सिसई विधानसभा के बूथ स्तर के भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे. पहली बार कोई पीएम सिसई प्रखंड आ रहे हैं. इससे पूर्व यहां किसी भी पीएम की जनसभा नहीं हुई है. इसलिए लोगों में पीएम नरेंद्र मोदी को देखने व सुनने को लेकर उत्साह है.

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सिसई प्रखंड की सुरक्षा चाक-चौबंद है. दो दिन पहले से ही सिसई की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सुरक्षा बल जगह-जगह तैनात हैं. हेलीपैड, मंच व पंडाल बन कर तैयार हो चुके हैं. जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की गयी है. ढाई हजार से अधिक पुलिस बल सिसई पहुंच चुके हैं. एसपीजी, राज्य व जिले के कई बड़े पुलिस पदाधिकारियों ने दिनभर तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते नजर आये.

Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो, मोदीमय दिखी रांची, एक झलक पाने को थे बेताब

पीएम का सिसई आना हमारे लिए सौभाग्य की बात

पूर्व शिक्षक पीतांबर झा ने कहा कि सिसई जैसे छोटे जगह पर पीएम का आना प्रखंडवासियों के लिए सौभाग्य की बात है. पहली बार किसी पीएम का सिसई में आगमन हो रहा है. सिसई आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक रूप से पिछड़ा जगह है. पीएम के आने से इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की उम्मीद है. पीएम के आने से विकास की उम्मीद बढ़ गयी है. उन्होंने स्थानीय नेताओं से गुमला को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए पीएम को संज्ञान में देने की अपील की है.

जगदेव उरांव ने कहा कि जीवन में पहली बार पीएम का संबोधन को फेस टू फेस सुनने का अवसर मिल रहा है. अक्सर बड़े नेता या मंत्री बड़े शहरों या महानगरों में आते हैं. सिसई जैसे सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में पीएम का आगमन खुशी की बात है. लोगों को पीएम का जोरदार स्वागत करना चाहिए. मुरगू गांव निवासी प्रेम जायसवाल ने कहा कि पीएम के आगमन से क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है. लोग पीएम का स्वागत के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहला अवसर है कि पीएम को नजदीक से सुनने व देखने का मौका मिलेगा. इससे पहले कोई पीएम सिसई नहीं आये हैं. नरेंद्र मोदी पहले पीएम हैं, जो सिसई में आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version