Loading election data...

रांची के लाइट हाउस प्रोजेक्ट का आज ऑनलाइन उदघाटन करेंगे पीएम मोदी, 10 लाभुकों को सौंपी जायेगी फ्लैट की चाबी

रांची में 131 करोड़ रुपये की लागत से लगभग पांच एकड़ क्षेत्र में 1008 फ्लैटों का निर्माण किया गया है. इसके लिए आठ-आठ मंजिलवाले कुल छह टॉवरों का निर्माण किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2024 5:24 AM

रांची : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत रांची के धुर्वा इलाके में बनाये गये लाइट हाउस प्रोजेक्ट का ऑनलाइन उदघाटन 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. प्रधानमंत्री लाइट हाउस के 10 आवंटियों को सांकेतिक रूप से फ्लैट की चाबी सौपेंगे. रांची समेत देश के छह शहरों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस योजना की शुरुआत की गयी थी. इसका उद्देश्य गरीबों को सस्ती दर पर अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित आवास उपलब्ध कराना है.

रांची में 131 करोड़ रुपये की लागत से लगभग पांच एकड़ क्षेत्र में 1008 फ्लैटों का निर्माण किया गया है. इसके लिए आठ-आठ मंजिलवाले कुल छह टॉवरों का निर्माण किया गया है. इन फ्लैटों को रांची नगर निगम क्षेत्र में 17 जून 2015 के पहले से रह रहे तीन लाख रुपये तक की सालाना आमदनी वाले लोगों को आवंटित किया गया है. एक फ्लैट की लागत 13.29 लाख रुपये है.

इसमें लाभुक को भारत सरकार की ओर से 5.50 लाख और राज्य सरकार की ओर से एक लाख रुपये प्रति फ्लैट सब्सिडी दी जा रही है. लाइट हाउस में लाभुक का अंशदान 6.79 लाख रुपये है. अब तक लगभग 700 लोगों को लॉटरी के जरिये लाइट हाउस प्रोजेक्ट में फ्लैटों का आवंटन किया गया है.

315 वर्गफीट का है एक फ्लैट

यहां बना हर फ्लैट 315 वर्गफीट का है. इसमें एक बेडरूम, एक हॉल, एक किचेन, एक बाथरूम व एक बालकनी है. इसके अलावा यहां बच्चों के खेलने के लिए ओपेन स्पेस, झूले आदि का भी निर्माण किया गया है. यहां बिजली के लिए छतों पर सोलर सिस्टम भी लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version