देवघर प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 25 फरवरी रविवार को प्रधानमंत्री की ओर से संथाल परगना में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री पाकुड़ जिले में कराेड़ों की लागत से बनने वाले 50 बेड के जिला अस्पताल और देवघर जिले में तीन बीपीएचयू का शिलान्यास करेंगे. देवघर में तीनों बीपीएचयू सारठ, साेनारायठाड़ी और मारगोमुंडा सीएचसी में शिलान्यास करेंगे. दुमका जिले में फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज में बीएचसी नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास करेंगे. भवन निर्माण विभाग इन योजनाओं को पूरा करेगा. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज की ओर से सभी सिविल सर्जन को पत्र भेजा गया है.
मोहनपुर में होगा दो सबवे का उद्घाटन
मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में स्थित देवघर-दुमका रेललाइन के गेट नंबर चार बाराकोला गांव और गेट नंबर 12 घोंघा गांव में स्थित सबवे का उद्घाटन 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन करेंगे. इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. बता दें कि दोनों गांवों में बने सबवे का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. इससे लोगों का रेलवे लाइन क्रॉस करने में सुविधा हो रही है. यह जानकारी मोहनपुर रेलवे स्टेशन मास्टर सचिन भारती ने दी.