13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi बिहार आकर देंगे रेल और सड़क परियोजनाओं की ये सौगात, जानिए किन जिलों को मिलेगा लाभ..

PM Modi बेतिया आ रहे हैं और बिहार को फिर एकबार कई सौगात प्रधानमंत्री देने वाले हैं. जानिए सड़क और रेल प्रोजेक्ट के बारे में..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) तीन दिनों के अंदर दूसरी बार बिहार आयेंगे. पीएम मोदी 6 मार्च को पश्चिमी चंपारण के बेतिया में लगभग 8700 करोड़ रुपये से अधिक की रेल, सड़क और पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस से संबंधित विभिन्न बुनियादी ढांचा संबंधी परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन करेंगे. बेतिया के हवाई अड्डा परिसर में 6 मार्च को जनसभा आयोजित है जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित भी करेंगे.

इंडियन ऑयल के पाइपलाइन समेत ये सौगात देंगे..

बेतिया दौरे के दौरान प्रधानमंत्री 109 किलोमीटर लंबी इंडियन ऑयल की मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एलपीजी पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे. इस पाइपलाइन से उत्तर बिहार के आठ जिलों पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी को लाभ होगा. प्रधानमंत्री मोतिहारी में इंडियन ऑयल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और स्टोरेज टर्मिनल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. नया बॉटलिंग प्लांट मोतिहारी प्लांट से जुड़े बाजारों में आपूर्ति शृंखला को सुचारू बनाने में भी मदद करेगा.

सड़क परियोजनाओं की सैगात..

प्रधानमंत्री जिन सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें एनएच-28ए पर दो लेन का बना पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल खंड और एनएच-104 पर दो लेन का बना शिवहर-सीतामढ़ी-खंड शामिल है. इसी दिन गंगा नदी पर पटना में दीघा-सोनपुर रेल-सह-सड़क पुल के समानांतर गंगा नदी पर छह लेन केबल ब्रिज के निर्माण सहित एनएच-19 बाइपास के बाकरपुर हाट-मानिकपुर खंड को चार लेन बनाने की परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी जायेगी.

रेल परियोजनाओं की साैगात..

प्रधानमंत्री विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का भी लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. वे बापूधाम मोतिहारी-पिपराहां तक 62 किमी लंबी रेल लाइन के दोहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. नरकटियागंज-गौनाहा गेज परिवर्तन सहित अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी 96 किमी लंबी गोरखपुर कैंट-वाल्मीकि नगर रेल लाइन के दोहरीकरण और विद्युतीकरण तथा बेतिया रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखेंगे. साथ ही नरकटियागंज-गौनाहा और रक्सौल-जोगबनी के बीच दो नयी ट्रेन सेवाओं को भी हरी झंडी दिखायेंगे.

शनिवार को बिहार दौरे पर आए पीएम मोदी

गौरतलब है कि पीएम मोदी इससे पहले शनिवार को बिहार के दौरे पर थे. औरंगाबाद और बेगूसराय में पीएम ने जनसभा को संबोधित किया था. करोड़ों की लागत वाली परियोजनाओं की सौगात तब पीएम ने बिहार को दी. कई योजनाओं का उद्घाटन किया तो कई शिलान्यास भी किए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें