18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी वोटिंग के दिन बिहार आकर एक तीर से साधेंगे दो निशाना, जानिए क्यों खास है दोनों रैलियां..

बिहार के सीमांचल और अंग क्षेत्र में मतदान होना है. वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी की रैली भी होगी.

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल शुक्रवार के होना है. बिहार की 5 संसदीय सीटों पर वोट इस फेज में डाले जाएंगे. सीमांचल की तीन सीटें और अंग क्षेत्र की दो सीटों पर मतदान होगा. सभी सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है. अब मतदाताओं की बारी है जो अपने मत से प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे. एनडीए के लिए इस चरण में तमाम सीटों पर जदयू के उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं एनडीए के लिए चुनाव प्रचार करने इस दिन पीएम नरेंद्र मोदी भी बिहार आ रहे हैं. पीएम मोदी इस दिन एक तीर से दो निशाना साधेंगे.

बिहार की 5 सीटों पर शुक्रवार को मतदान

26 अप्रैल को बिहार की 5 सीटें भागलपुर, बांका, कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज के लिए मतदान होंगे. सुबह 7 बजे से वोटिंग इन सीटों पर शुरू हो जाएगी. इन पांच सीटों में 3 सीटें पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज सीमांचल क्षेत्र की है जबकि दो सीटें भागलपुर और बांका अंग क्षेत्र की है. बता दें कि पीएम मोदी की दो जनसभाएं इस दिन बिहार में प्रस्तावित है जिसकी तैयारी भाजपा जोर-शोर से कर रही है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि पीएम मोदी की जो दो जनसभाएं होनी है वो सीमांचल और अंगक्षेत्र में ही है.

ALSO READ: बिहार की पूर्णिया और किशनगंज सीट पर त्रिकोणीय भिडंत की बनी स्थिति, जानिए कब किस दल ने यहां जमाया कब्जा..

मुंगेर और अररिया में पीएम की रैली

26 अप्रैल को मुंगेर के सफियासराय हवाई अड्डा मैदान में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं अररिया में फ़ारबिसगंज हवाई अड्डा मैदान पर पीएम मोदी की रैली होगी. राजनीति मामलों के जानकार कहते हैं कि इन दोनों जगहों की रैली से जब पीएम मोदी हुंकार भरेंगे तो एक तीर से दो निशाना साध जाएंगे.

एक तीर से दो निशाना साधेंगे पीएम!

सीमांचल में पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में जब वोटिंग चल रही होगी ठीक उसी समय प्रधानमंत्री सीमांचल के ही अररिया से हुंकार भरेंगे. एकतरफ जहा सीमांचल की सीटों पर पीएम मोदी के भाषण से माहौल बनेगा तो वहीं दूसरी ओर अररिया व सुपौल सीट पर आगे की चरण में होने वाले मतदान को लेकर वोटरों को भी पीएम साधेंगे. ऐसा ही मुंगेर में पीएम की रैली को लेकर माहौल बनने की संभावना है. जहां मुंगेर में प्रधानमंत्री राजग प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे तो उसी समय दूसरी ओर मुंगेर से सटे भागलपुर और बांका में वोटिंग चल रही होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें