PM Modi Rally in Meerut: मेरठ की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ नजर आएंगे ‘राम’
PM Modi Rally in meerut: प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी रविवार को मेरठ में रैली को संबोधित कर चुनावी अभियान की शुरुआत करने वाले हैं. मेरठ से बीजेपी ने धारावाहिक ‘रामायण’ में ‘राम‘ की भूमिका निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल को टिकट दिया है.
PM Modi Rally in meerut: जहां एक ओर दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की मेगा रैली हो रही है, वहीं दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश से चुनावी अभियान की शुरूआत करने वाले हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार को एक रैली को संबोधित करेंगे और सूबे में चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. इसको लेकर बीजेपी की ओर से व्यापक तैयारी की गई है. मेरठ की बात करें तो बीजेपी ने इस बार रामानंद सागर कृत धारावाहिक ‘रामायण’ में ‘राम‘ की भूमिका निभाने के बाद पहचान बनाने वाले एक्टर अरुण गोविल को चुनावी मैदान में उतारा है.
कहां से लोग आएंगे रैली में शामिल होने के लिए
बीजेपी की इस रैली में मेरठ के अलावा बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा क्षेत्र की जनता भी पहुंचेगी जिसकी जानकारी पार्टी की ओर से दी गई है. बीजेपी मुख्यालय से प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता को रैली के समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं चुनाव प्रबंधन में पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका बीजेपी के प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला निभा रहे हैं. शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी की मेरठ रैली पश्चिमी यूपी में मील का पत्थर साबित होने जा रही है. इस बार उत्तर प्रदेश की पूरी की पूरी 80 सीट पर एनडीए गठबंधन जीत दर्ज करेगी.
यूपी में सात चरण में मतदान
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 80 सीट पर सभी सात चरणों में चुनाव करवाए जाने हैं. इसकी शुरुआत पश्चिमी यूपी से होगी. पहले चरण की बात करें तो इसके तहत बिजनौर, मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा क्षेत्रों में 19 अप्रैल को लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. हालांकि मेरठ और बागपत में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी.
Read Also : BJP Candidates List: बीजेपी ने ‘राम’ को भी दिया टिकट, मेरठ से चुनाव लड़ेंगे अरुण गोविल, तीन बार के सांसद का पत्ता कटा
पीएम मोदी की रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पीएम मोदी की इस रैली के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. रैली के मद्देनजर सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत रैली स्थल के आठ किमी के दायरे में हवाई प्रदर्शन, ड्रोन, पतंग या गुब्बारे उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. सभी थानाध्यक्षों को आदेश दिया गया है कि वह अपने क्षेत्रों में आदेशों का सख्ती से पालन करें.