24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पूर्णिया रैली में CAA और बॉर्डर का पीएम मोदी ने किया जिक्र, सीमांचल में घुसपैठ के मुद्दे पर भी बोले प्रधानमंत्री..

पीएम मोदी ने पूर्णिया की रैली में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सीएए और राममंदिर का जिक्र भी पीएम ने किया.

PM MODI PURNIA RALLY: बिहार के पूर्णिया में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. ऐतिहासिक रंगभूमि मैदान में आयोजित इस रैली में बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ जमा हुई. पीएम मोदी ने पूर्णिया में अपने संबोधन के दौरान हवाई सेवा, मखाना से लेकर अपने लक्ष्य के बारे में भी बताया. उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.

यूपीए सरकार पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की सरकार कभी बिहार को पिछड़ा कहकर पीछा छुड़ा लेती थी. सीमांचल को पिछड़ा कहकर पलड़ा झाड़ लेती थी. लेकिन एनडीए सरकार ने सीमांचल के भाग्य को बदलने के लिए आकांक्षी जिला व ब्लॉक जैसी योजना चलायी है. पूर्णिया देश में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले आकांक्षी जिलों में अपनी जगह बनायी है. पीएम ने पूर्णिया के लोगों को इसके लिए बधाई दी.

मखाना और किसान का किया जिक्र..

पीएम मोदी रैली में आए लोगों के उत्साह से गदगद हुए. उन्होंने कहा कि बिहार और पूर्णिया के पास सामर्थ की कभी कोई कमी नहीं थी. किसान भरपूर मक्का उजाते हैं. जूट और मखाना की भी खूब खेती करते हैं. बिहार का 20 प्रतिशत मखाना अकेले पूर्णिया के किसान पैदा करते हैं. हमने आपके सामर्थ को सम्मान दिया. इसका नतीजा दिया. मखाना को सूपर फूड के रूप में एनडीए सरकार प्रमोट कर रही है.

ALSO READ: ‘मोदी या BJP क्या खुद बाबा साहेब भी संविधान नहीं बदल सकते..’, पीएम मोदी ने बताया लालू-तेजस्वी क्यों कर रहे दावा..

पूर्णिया में हवाई सेवा के बारे में बोले..

पीएम मोदी ने जी-20 का जिक्र किया और मेहमानों को श्रीअन्न मोटा अनाज खिलाने की बात बतायी. छोटे किसानों के मेहनत और उन्हें मिलने वाले फायदे के बारे में पीएम ने बताया. उन्होंने कहा कि पूरे भारत का पहला ग्रीनफील्ड एथेनॉल प्लांट पूर्णिया में लगाया गया है. रोड और इन्फ्रास्ट्रक्चर और कटिहार-जोगबनी रेलखंड के विद्युतकरण की भी बात पीएम मोदी ने की. पीएम मोदी ने कहा कि पूर्णिया में हवाई जहाज भी उतरेगा. वो दिन भी अब दूर नहीं है.

सीमांचल के भविष्य पर बोले..

पीएम ने कहा कि मोदी के लिए आपके सपने ही संकल्प हैं. इसलिए गांव, गरीब, दलित, वंचित दशकों से जिस समस्या से जूझ रहे थे, मोदी ने 10 सालों में उसका समाधान दिया. हमने दिन-रात मेहनत की. लेकिन मोदी इतने से संतुष्ट नहीं है. जो काम हुआ है वो तो ट्रेलर है. अभी हमें पूर्णिया, सीमांचल, बिहार और पूरे हिंदुस्तान को बहुत आगे लेकर जाना है.

संविधान और बाबा साहेब अंबेडकर पर बोले..

पीएम ने कहा कि मोदी के ऊपर बाबा साहेब और संविधान का बहुत बड़ा कर्ज है. संविधान दिवस मनाने के फैसले से लेकर संविधान के 75 साल के शुरुआत पर किए जाने वाले कार्यक्रम का भी जिक्र पीएम ने कहा. उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि हम देश के कोने-कोने में बाबा साहेब के संविधान की महत्ता लेकर जाएंगे.

पीएम ने भाजपा के संकल्प पत्र के बारे में बताया..

पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि दूसरी तरफ संविधान को बंधक बनाने और तोड़ने-मोड़ने वाले लोग हैं. परिवारवाद पर भी चोट पीएम ने किया. उन्होंने कहा कि अब ये लोग चुनाव के नतीजे को स्वीकार नहीं करने की धमकी देने लगे हैं. पीएम ने एकजुट होकर खड़े रहने की अपील की और भाजपा के संकल्प पत्र के बारे में बताया. मोदी की गारंटी के बारे में भी पीएम ने लोगों को बताया. मुफ्त राशन मिलने की बात कही .वहीं गरीब-वंचितों से जुड़ी योजनाओं को लेकर अपने लक्ष्य को बताया.

ALSO READ: गया की रैली में RJD पर जमकर बरसे पीएम मोदी, जंगलराज और भ्रष्टाचार के साथ हिंदुत्व का भी मुद्दा उठाया..

सीमा और जम्मू कश्मीर पर भी बोले..

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने सीमा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पहले अड़ोस-पड़ोस के देश हमला करके चले जाते थे. सीमा पर आए दिन शहादत होती थी. आपके अंदर क्रोध होता था. आपका मन होता था कि इन्हें घर में घुसकर मारो. मोदी ने आपके मन की इच्छा का पालन किया. जो देश हमें आंखे दिखाता था वो कटोरा लेकर भटक रहा है. दशकों से लोग कश्मीर में अलग झंडा अलग संविधान नहीं चलने की मांग करते थे. जो लोग संविधान के नाम पर हमें गालियां देते हैं, इतने दशकों तक उन्होंने देश पर राज किया लेकिन बाबा साहेब के संविधान को वहां लागू करने की उनकी हिम्मत नहीं है. ये मोदी है जो संविधान को समर्पित है. जम्मू कश्मीर में आन बान शान से संविधान लागू हो गया.

राम मंदिर को लेकर विपक्ष को घेरा..

पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाने का भी जिक्र किया और विपक्ष को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि कल रामनवमी का पवित्र त्योहार है. ये लोग राम मंदिर के लिए भी यही कहते थे कि देश में आग लग जाएगी. राम मंदिर आज पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ा रहा है. कुंठा में घिरे कांग्रेस व घमंडिया गठबंधन के लोग राम मंदिर का अपमान कर रहे हैं. सनातन को मिटाने की बात कर रहे हैं.

CAA और घुसपैठ का उठाया मुद्दा..

सीमांचल बिहार का एक संवेदनशील इलाका है. वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने पूर्णिया-सीमांचल को अवैध घुसपैठियों का ठिकाना बनाया है. इसका शिकार गरीब-पिछड़े गरीबों को होना पड़ा है. देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाला हर तत्व सरकार की नजर में है. 4 जून का परिणाम इस सीमांचल की सुरक्षा को तय करेगा. जो लोग CAA का विरोध कर रहे हैं वो जान लें. मोदी ना डरने वाला है ना झुकने वाला है.

जंगलराज और भ्रष्टाचार पर चोट..

पीएम मोदी ने जंगलराज का जिक्र किया और विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उस दौर में अपहरण, भ्रष्टाचार, अपहरण आदि का यहां उद्योग चलता था. नीतीश जी के नेतृत्व में उस दौर को हमने बदला है. महाजंगलराज के दौर की वापसी वो लोग चाहते हैं. उनका एजेंडा लूट और भ्रष्टाचार है. मोदी के रहते ये मुमकिन नहीं है. मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ ये कहते हैं भ्रष्टाचार बचाओ. अगले पांच साल भ्रष्टाचार के खिलाफ और बड़ी कार्रवाई की गारंटी पीएम मोदी ने दी. पूर्णिया और कटिहार के एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील पीएम मोदी ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें